ETV Bharat / state

अब रोगियों को नहीं काटने पड़ेंगे शहरों के चक्कर, सिविल अस्पताल पांवटा में मिलेगी ये सुविधाएं

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:45 PM IST

Civil Hospital Paonta Sahib news, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब समाचार
फोटो.

तिरुपति ग्रुप पोंटिका साइंसेस के निदेशक ओर समाजसेवी अरुण गोयल ने अस्पताल के रोगियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत और बहुत बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में नेत्र परीक्षण मशीन दान की है. सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सहगल ने बताया कि अरुण गोयल के द्वारा अस्पताल को एक आई टेस्टिंग मशीन दान की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल की मशीन काफी पुरानी हो गई थी, परन्तु अब जो मशीन दी गई हैं उससे आम जन को लाभ मिलेगा और मशीन से दूर दृष्टि, कलर ब्लाइंडनेस आदि बीमारियों को चेक किया जा सकता है.

पांवटा साहिब: तिरुपति ग्रुप पोंटिका साइंसेस के निदेशक ओर समाजसेवी अरुण गोयल ने अस्पताल के रोगियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत और बहुत बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में नेत्र परीक्षण मशीन दान की है. जिससे रोगियों को आंखों के इलाज के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं भटकना पड़ेगा. अब रोगियों को नहीं काटने पड़ेंगे.

यही नहीं बल्कि अरुण गोयल ने प्रदेश भर में विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार की सुविधाएं लोगों को दी है. जिससे आमजन को अत्यधिक फायदा मिला है वहीं, अब शहर के सिविल अस्पताल में भी एक मिसाल कायम की है. बता दें कि उन्होंने यह सभी कार्य अपने स्वर्गीय पिता की याद में किए हैं. उनका कहना है कि समाजसेवा की भावना उनको पिता से मिली है.

वीडियो.

'अस्पताल की मशीन काफी पुरानी हो गई थी'

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सहगल ने बताया कि अरुण गोयल के द्वारा अस्पताल को एक आई टेस्टिंग मशीन दान की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल की मशीन काफी पुरानी हो गई थी, परन्तु अब जो मशीन दी गई हैं उससे आम जन को लाभ मिलेगा और मशीन से दूर दृष्टि, कलर ब्लाइंडनेस आदि बीमारियों को चेक किया जा सकता है.

'रोगियों को लाभ मिलेगा'

अरुण गोयल ने बताया कि यह लेक्टोनिक आई टेस्टिंग मशीन है. जिससे रोगियों को लाभ मिलेगा साथ ही उन्हें कहीं निजी अस्पताल या शहर से दूर जाकर किसी अस्पताल में अब आई टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. डॉ. संजीव सहगल ने अरुण गोयल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे समय समय पर अस्पताल मे अपनी सेवाएं देते हैं.

ये भी पढ़ें- नौकरी के लिए फॉर्म भरना भी नहीं जानते अधिकतर युवा, चयन आयोग ने रद्द किए सैकड़ों आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.