ETV Bharat / state

सिरमौर में जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:20 PM IST

सिरमौर में जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला
सिरमौर में जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला

हिमाचल के शिलाई में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति पर तीन लोगों द्वारा हमला किया गया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(3 people attack a person in Shillai of Sirmaur)

नाहन: सिरमौर जिले के शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत लाणी-बोहराड में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल इस व्यक्ति ने पंचायत के विकास कार्य में सरकारी सीमेंट बेचने और फर्जी मस्ट्रोल तैयार करने का तीन व्यक्तियों पर आरोप लगाए थे. जिसके बाद गुरुवार को विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच करने पहुंची जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर पंचायत के वार्ड सदस्य सहित दो लोगों ने हमला कर दिया.

इस हमले में शिकायतकर्ता बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका शिलाई अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत के विकास कार्य में सरकारी सीमेंट बेचने और फर्जी मस्ट्रोल तैयार करने का एक मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत प्रदीप कुमार ने डीसी सिरमौर से की थी. इसी के तहत नाहन के डीआरडीए कार्यालय से टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची थी.

आरोप है कि जब टीम पंचायत के एक वार्ड में निर्माणाधीन पक्की गली का निरीक्षण कर रही थी, तो इसी बीच प्रदीप पर हमला कर दिया गया. मारपीट के आरोप स्थानीय वार्ड सदस्य सहित तीन लोगों पर लगे हैं. शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि जांच टीम निर्माणाधीन पक्की गली का निरीक्षण कर रही थी, तो इसी बीच स्थानीय वार्ड सदस्य के चाचा ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया. वहीं, वार्ड सदस्य व एक अन्य व्यक्ति ने उस पर लाठी से वार किया.

यहीं नहीं उसे जातिसूचक शब्द कहने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई है. प्रदीप के अनुसार वह बड़ी मुश्किल से मौके से भागकर किसी तरह पुलिस चौकी रोहनाट तक पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई. दूसरी तरफ शिलाई पुलिस थाना के एसएचओ प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 241, 323, 504, 506, 34 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला कालका रेल ट्रैक पर विस्टाडोम की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.