ETV Bharat / state

रामपुर न्यू बस स्टैंड पर उत्तराखंड के युवक की पिटाई, इलाज के लिए IGMC शिमला ले जाते हुए मौत, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 9:46 PM IST

राजधानी शिमला के रामपुर में नए बस स्टैंड के अंदर शुक्रवार देर रात को कुछ लड़कों में मारपीट हुई, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसकी IGMC अस्पताल शिमला ले जाते हुए रास्त में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Youth of Uttarakhand thrashed at Rampur
सांकेतिक तस्वीर.

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में न्यू बस स्टैंड के अंदर शुक्रवार देर रात को कुछ लड़कों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की इस घटना में एक युवक को काफी चोटें आईं. जिसे लोगों ने इलाज के लिए खनेरी हॉस्पिटल पहुंचाया. खनेरी हॉस्पिटल से युवक को इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं, रामपुर पुलिस ने आज शनिवार को मर्डर का केस दर्ज करके आरोपी युवकों की खोज शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कर्म चंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी कर्म चंद ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार देर रात कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे. एक युवक हैपी कांत, प्रकाश चंद को मार रहा था, जो गंभीर रूप से घायल हुआ. बस स्टैंड में तैनात पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचा, तब तक मारपीट करने वाले प्रकाश को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए.

थाना प्रभारी कर्म चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस के जवान ने लोगों की मदद से घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया. शिमला ले जाते वक्त प्रकाश पुत्र संजय उम्र 18 साल, गांव लालपानी, डाकघर कुमिचारी तहसील व जिला कोरिया, उत्तराखंड की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मारपीट के मामले को मर्डर में बदल दिया.

Read Also- Una में पति ने किया पत्नी को जलाने का प्रयास, घटना में दोनों घायल, मामला दर्ज

Read Also- 2 April 2023 Horoscope: इस राशि के जातक न करें फिजूलखर्ची, इन राशियों को होगा धन लाभ

Read Also- हाड़ों की रानी शिमला में मौसम हुआ कूल-कूल, Weekend पर सैलानियों की बहार

Last Updated : Apr 3, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.