ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:01 PM IST

मौसम
मौसम

प्रदेश में बुधवार से फिर बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में 4,5 और 7 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को शिमला सहित कई हिस्सों में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगमी तीन दिन फिर से भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में चार, पांच और सात अगस्त को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी(yellow alert issued) किया गया.

ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ भूस्खलन(landslide) और नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है.

मंगलवार को शिमला सहित कई हिस्सों में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई. कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी समाने आई. मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पॉल(Director of Meteorological Department Rajendra Paul) ने बताया कि प्रदेश में मानसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है. 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पॉल(Director of Meteorological Department Rajendra Paul) ने कहा कि प्रदेश में आगामी तीन दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश होने से तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है.

बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून में जमकर बारिश का दौर जारी है. जिससे जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रोज सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:जाहलमा नाले पर मार्ग बहाल, जान जोखिम में डाल गांव-गांव पहुंच रहे तकनीकी शिक्षा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.