ETV Bharat / state

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे की शादी की रिसेप्शन, गवर्नर, CM व नेता प्रतिपक्ष सहित शिमला में जुटे कई नेता

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 8:40 PM IST

हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे की शादी की रिसेप्शन शिमला में आयोजित की गई. स्टेट गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शामिल हुए.

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे के शादी की रिसेप्शन
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे के शादी की रिसेप्शन

शिमला: हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे की शादी की रिसेप्शन शिमला में आयोजित की गई. राज्य अतिथि गृह में आयोजित समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व उनकी धर्मपत्नी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नेताओं ने भी समारोह में शिरकत की. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अगवानी की.

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे के शादी की रिसेप्शन,
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे के शादी की रिसेप्शन,

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बेटे जयेश सक्सेना को शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व उनकी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक सुरेश कुमार, पूर्व विधायक आशा कुमारी सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा विधायक डॉ. जनकराज आदि भी पहुंचे थे.

गवर्नर, सीएम व नेता प्रतिपक्ष सहित शिमला में जुटे कई नेता.
गवर्नर, सीएम व नेता प्रतिपक्ष सहित शिमला में जुटे कई नेता.

समारोह में कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व सुखविंदर सिंह सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की एक तस्वीर खुद विक्रमादित्य ने साझा की. इस तस्वीर में जयराम ठाकुर उनसे कुछ चर्चा करते नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व उनकी पत्नी, सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक आशा कुमारी नजर आ रहे हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व विधायक आशा कुमारी के साथ अपनी फोटो साझा की है.

नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें.
नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें.

ये भी पढ़ें: ऐसे मना जेपी नड्डा के बेटे की शादी का जश्न, देखें शादी से लेकर रिसेप्शन तक की खूबसूरत तस्वीरें

ये भी पढ़ें: Jyotika Dilaik Wedding: शादी के बंधन में बंधीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका, एक्ट्रेस ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

Last Updated :Mar 19, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.