ETV Bharat / state

रोहड़ू में सड़क हादसा: 3 युवकों की मौत, आज पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा शव

author img

By

Published : May 9, 2023, 10:53 AM IST

Updated : May 9, 2023, 12:44 PM IST

रोहड़ू में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
रोहड़ू में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

शिमला में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मामला सोमवार रात का उपमंडल रोहड़ू इलाके का है. तीनों युवकों के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. (Three dead in Rohru road accident)

शिमला: सोमवार रात को उपमंडल रोहड़ू में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवकों में बरटू के 2 और लोअरकोटी बागी का 1 युवक शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों युवकों की मौत के बाद उनके गांवों में सन्नाटा पसर गया है.लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे है.

लोगों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना: पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बरटू निवासी 24 वर्षीय विवेक व 32 वर्षीय धर्मेंद्र तथा लोअरकोटी बागी निवासी नीरज उर्फ़ काकू के तौर पर की गई है. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू भेजा गया.

आज किया जाएगा पोस्टमार्टम : आज शवों का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुस्टि की है. बता दें कि शिमला में अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाना का कारण सामने आता रहा है. पुलिस लोगों को बार -बार सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील करती आई है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे, और इससे हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

पहाड़ी इलाका होने से ज्यादा हादसे: हिमाचल सहित शिमला का पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां बाकी राज्यों की तुलना में अधिक सड़क हादसे होते हैं. एक सर्वे के अनुसार ठियोग सड़क हादसों में देश भर में पहले स्थान पर है.

ये भी पढे़ं : शिमला में कार ने राहगीर को उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

Last Updated :May 9, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.