ETV Bharat / state

शिमला के प्रसिद्ध क्राइस्ट चर्च में चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:33 PM IST

brass theft from shimla christ church
शिमला क्राइस्ट चर्च से ब्रास की चोरी

शिमला के रिज मैदान पर बने प्रसिद्ध क्राइस्ट चर्च में अंग्रेजों के समय के 4 पीतल के ब्रास चोरी हो गए हैं. ब्रास की कीमत 10 हजार रुपये के करीब आंकी गई है. ब्रास अंग्रेजों के समय के हैं और इसकी लंबाई 5 से 6 फुट है. चर्च में लगे सीसीटीवी से ही पुलिस को आरोपी का पता चल पाया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा था. आरोपी चोरी करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शिमलाः रिज मैदान पर बने प्रसिद्ध क्राइस्ट चर्च में अंग्रेजों के समय के 4 पीतल के ब्रास चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान कुलवंत उर्फ गिदडू गांव गलोत डाकघर सलोगड़ा जिला सोलन के तौर पर हुई है. यहां चोरी होने का पता तब चला, जब केयरटेकर अर्चना कुमारी चर्च में पहुंची.

गल्ले से भी चोरी करना चाह रहा था शातिर

अर्चना का कहना है कि वह 4 साल से चर्च में केयर टेकर का काम कर रही है. जब चर्च का दरवाजा खोला, तो वहां खून का धब्बा था. जब चर्च के अंदर देखा तो चार ब्रास पीतल के चोरी हो गए थे. शातिर चर्च के अंदर रखे गल्ले तक भी पहुंच गया था, लेकिन उसमें लगे बड़े ताले की वजह से गल्ले से चोरी नहीं कर पाया.

ब्रास की कीमत 10 हजार रुपये

ब्रास की कीमत 10 हजार रुपये के करीब आंकी गई है. ब्रास अंग्रेजों के समय के हैं और इसकी लंबाई 5 से 6 फुट है. चर्च में लगे सीसीटीवी से ही पुलिस को आरोपी का पता चल पाया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा था. आरोपी चोरी करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

खिड़की में जाली भी लगी हुई थी, लेकिन आरोपी ने उसे आसानी से खोल दिया. शीशे को शायद आरोपी ने तोड़ा है, क्योंकि इसके खून के धब्बे जमीन पर पड़े हुए थे. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. जल्द ही पुलिस आरोपी के पास से चोरी किए गए ब्रास भी बरामद करेगी.

5 जनवरी को कंडा जेल से रिहा हुआ था आरोपी

पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी पहले भी चोरी के कई मामलों में संलिप्त रहा है. यह आरोपी 5 जनवरी को ही कंडा जेल से रिहा हुआ था. यह चोरी के मामले में ही कंडा जेल में सजा काट रहा था.

आरोपी से पूछताछ जारी

शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने काह कि क्राइस्ट चर्च से चोरी का मामला पुलिस के ध्यान में आया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है. शीघ्र ही चोरी किए गए ब्रास को बरामद कर लिया जाएगा. आरोपी से पुलिस की पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इससे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आईजीएमसी सुरक्षा गार्ड यूनियन के सदस्यों ने CM से की मुलाकात, रखी ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.