ETV Bharat / state

शिमला शहर से इन तीन जगहों के लिए HRTC ने शुरू की टैक्सी सेवा, विधायक हरीश जनारथा ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:51 PM IST

शिमला शहर के साथ लगते क्षेत्र टूटीकंडी के सांगटी, खलीनी क्षेत्र से सीटीओ और शिल्ली चौक के लिए रविवार को शहरी विधायक हरीश जनारथा ने हरी झंडी दिखाकर इन टैक्सियों को रवाना किया. शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि इन क्षेत्र के लोग लंबे समय से टैक्सी चलाने की मांग कर रहे थे और आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व शिमला ग्रामीण के विधायक व लोक निर्माण व युवा सेवाएं खेल मंत्री विक्रमदित्य के प्रयासों से ही आज ये कार्य पूर्ण हुआ और इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

MLA Harish Janartha
एचआरटीसी की टैक्सी को हरी झंडी दिखाते विधायक हरीश जनारथा.

शिमला: शहर के आसपास के क्षेत्रों में लोगों के लिए एचआरटीसी ने टैक्सी सेवा शुरू कर दी है. शहर के साथ लगते क्षेत्र टूटीकंडी के सांगटी, खलीनी क्षेत्र से सीटीओ और शिल्ली चौक के लिए रविवार को शहरी विधायक हरीश जनारथा ने हरी झंडी दिखाकर इन टैक्सियों को रवाना किया. इन क्षेत्रों के लोग लंबे समय से टैक्सी सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिसके चलते अब इन क्षेत्र के लोगों को टैक्सी सेवा की सुविधा मिल गई है.

शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि इन क्षेत्र के लोग लंबे समय से टैक्सी चलाने की मांग कर रहे थे और आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व शिमला ग्रामीण के विधायक व लोक निर्माण व युवा सेवाएं खेल मंत्री विक्रमदित्य के प्रयासों से ही आज ये कार्य पूर्ण हुआ और इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ लगते प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चैडविक फॉल को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

MLA Harish Janartha
एचआरटीसी की टैक्सी को हरी झंडी दिखाते विधायक हरीश जनारथा.

वहीं, सांगटी के वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं का कहना कि कहना है कि सांगटी में पहले सिर्फ 10 सीटर टैक्सी और दो बसें ही चलती थी जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और लोगों समरहिल तक का सफर पैदल ही तय करना पड़ता था, लेकिन 25 सीटर टैक्सी सेवा शुरु होने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी और समय से वे सीमा शहर तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ननखड़ी-सुंगरी सड़क एक महीने से बंद, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.