ETV Bharat / state

Himachal Tourism: हिमाचल सरकार ने रखा हर साल 5 करोड़ टूरिस्ट आमद का लक्ष्य, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खर्च होंगे ₹3000 करोड़

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:27 PM IST

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए सुक्खू सरकार प्रदेश में हवाई सेवाएं बेहतर बनाने पर जोर दे रही हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सभी जिला मुख्यालयों और जनजातीय क्षेत्रों में 16 हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर हवाई सेवा राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Tourism ) (Heliport in Himachal)

CM Sukhvinder Singh Sukhu  Meeting for Heliport in Himachal
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ रुपये खर्च करेगी सुक्खू सरकार

शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल में हर साल पांच करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में हवाई सेवाएं बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं. इसको लेकर सीएम सुक्खू ने इसको लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली. इस दौरान सुक्खू ने कहा राज्य में प्रति वर्ष पांच करोड़ पर्यटकों के आमद के लक्ष्य की पूर्ति के लिए हवाई सेवा की भूमिका महत्त्वपूर्ण है. राज्य में हवाई सेवा को सुदृढ़ करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी जिला मुख्यालयों और जनजातीय क्षेत्रों में 16 हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.

9 हेलीपोर्ट किए जाएंगे विकसित: मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में जिला हमीरपुर के जसकोट, जिला कांगड़ा के रक्कड़ और पालमपुर, जिला चंबा के सुल्तानपुर, जिला कुल्लू के मनाली, जिला लाहौल-स्पीति के जिस्पा, सिस्सू और रंगरीक और जिला किन्नौर के शारबो में नौ हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर, रक्कड़, पालमपुर और जसकोट में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. जबकि अन्य हेलीपोर्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है.

दूसरे चरण में 7 हेलीपोर्ट होंगे स्थापित: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दूसरे चरण में शेष 7 हेलीपोर्ट स्थापित किए जाएंगे. यह हेलीपोर्ट जिला चंबा के पांगी और होली, जिला बिलासपुर के औहर, जिला सिरमौर के धारकियारी, जिला शिमला के चांशल पास, जिला ऊना के जनकौर हार और जिला के जिला सोलन के गनालग में निर्मित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रक्कड़ हेलीपोर्ट की स्थापना के लिए एफसीए स्वीकृति प्राप्त हो गई है और जसकोट, मनाली, जिस्पा, सिस्सू, रंगरिक, पांगी और होली सहित 6 हेलीपोर्ट के एफसीए मामले पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं.

हवाई सेवा पर्यटन के लिए साबित होगी वरदान: मुख्यमंत्री ने कहा बेहतर हवाई सेवा राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी. बेहतर हवाई सेवा की सुविधा से पर्यटक कम समय में गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे. पर्यटन स्थलों में आसान पहुंच से देश-विदेश के अधिक पर्यटक इन स्थानों में घूमने आएंगे. जिससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख अंग है. यह क्षेत्र स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार पर विशेष बल दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने का निर्णय लिया है. इस पहल के तहत आगामी समय में कई नई परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी और राज्य सरकार पर्यटकों की यात्राओं को अधिक मनोरंजक, सुलभ एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में हेलीपोर्ट के लिए चिन्हित साइट का CM सुक्खू ने किया निरीक्षण, प्रोसेस तेज करने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.