ETV Bharat / state

Shimla News: सोनिया गांधी बेटी प्रियंका के साथ पहुंची शिमला, दोनों छराबड़ा में ठहरीं

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 10:01 PM IST

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को राजधानी शिमला पहुंचीं. दोनों छराबड़ा में रुकी हुई हैं. (priyanka gandhi in shimla) (Sonia Gandhi In Shimla).

priyanka gandhi in shimla, Sonia Gandhi In Shimla
(फाइल फोटो)

शिमला: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शिमला आई हैं. वह अपनी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मंगलवार को शिमला पहुंची. इससे पहले दोनों चंडीगढ़ तक हवाई मार्ग से आईं और इसके बाद वे सड़क मार्ग से शिमला पहुंची. सोनिया और प्रियंका गांधी शिमला के समीप छराबड़ा में ठहरी हुई हैं. छराबड़ा में प्रियंका गांधी का घर है और दोनों का अभी कुछ दिनों तक यहीं रुकने का कार्यक्रम है.

बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सोलन जिले के कंडाघाट में रामलोक मंदिर जा सकती हैं. इससे पहले 25 अगस्त को भी सोनिया गांधी का रामलोक मंदिर आने का कार्यक्रम था, लेकिन भारी बरसात के कारण सोनिया गांधी हिमाचल नहीं आ पाई थीं जिसकी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था. ऐसे में वे अबकी बार रामलोक मंदिर जा सकती हैं.

प्रियंका गांधी दो सप्ताह पहले आई थीं हिमाचल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का इस माह दूसरा दौरा है. प्रियंका गांधी करीब दो सप्ताह पहले हिमाचल आई थी. प्रियंका गांधी ने कुल्लू, मंडी, सोलन में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर प्रभावित लोगों से बात की थी. इसके अलावा प्रियंका गाधी शिमला के समरहिल में आपदा प्रभावित शिव मंदिर और कृष्णनगर इलाके में भी गई थीं. इस तरह दो दिन तक प्रियंका गांधी हिमाचल के दौरे पर रहीं और शिमला में वह छराबड़ा स्थित अपने घर ठहरीं. इसके बाद अब प्रियंका गांधी फिर से आई हैं. इस बार उनके साथ सोनिया गांधी भी हैं. बताया जा रहा है कि शिमला में अभी वे चार पांच दिन रुक सकती हैं.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला के साथ लगते छराबड़ा में राष्ट्रपति निवास के समीप अपना खूबसूरत आशियाना बना रखा है. पहाड़ी शैली में बनाए इस मकान में प्रियंका गांधी आती रहती हैं. प्रियंका गांधी के साथ कई बार सोनिया गांधी भी आती हैं. वे अधिकतर शिमला निजी दौरे पर ही यहां आती हैं और शहर से दूर बनाए गए इस आशियाने में छुट्टियां बिताती हैं.

ये भी पढ़ें- Sukhu Visited Jallianwala Bagh: मुख्यमंत्री ने जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, पार्टीशन म्यूजियम देखने भी पहुंचे सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.