ETV Bharat / state

प्रदेशभर में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, देश के दोनों सपूतों को लोगों ने किया याद

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:26 PM IST

हिमाचल में भी गांधी जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक संस्थाओं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कहीं, कृषि बिल के विरोध में रैली निकाली गई. तो कहीं पर महात्मा गांधी की मूर्ति का सम्मान देते हुए गंगा जल से शुद्धिकरण किया गया.

Gandhi Jayanti celebrations Himachal Pradesh
Gandhi Jayanti celebrations Himachal Pradesh

ऊना/बद्दी/डलहैजी/भोरंज/कुल्लू/मंडी: देश के साथ-साथ समस्त हिमाचल में भी गांधी जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश क् अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों एवं लोगों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ऊना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने मनाई गांधी जयंती

गांधी जयंती के मौके पर ऊना में दो अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिली. एक ओर हिमाचल बीजपी के वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती और महिला मोर्चा ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान ऊना शहर में शुरू किया. इसके तहत बीजपी महिला मोर्चा और बीजपी वर्करों द्वारा शहर के सात और आठ नंबर वार्ड में गलियों और झाड़ियों की सफाई की गई. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के विधायक सतपाल रायजादा और अन्य सेवादल से जुड़े हुए लोगों ने कांग्रेस दफ्तर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर उनकी फोटो पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कांग्रेस विधायक ने इस मौके पर हाथरस कांड के मामले को लेकर बीजपी पर पलटवार किया.

वीडियो.

कुल्लू में भी एमएलए सुंदर सिंह ठाकुर ने बोला मोदी सरकार पर हमला

कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को कांग्रेस कार्यालय कुल्लू में उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार पर कृषि बिल और अटल टनल रोहतांग के श्रेय को लेकर जमकर हमला बोला.

वीडियो.

मंडी में गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस ने निकाला मौन जुलूस

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल और हाथरस में दलित बेटी के साथ हुए बलात्कार व हत्या के खिलाफ शहर का चक्कर लगाकर मौन जुलूस निकाला गया. इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी कार्यकर्ताओं को उनके दिखाए गए मार्गदर्शन पर चलने का आग्रह किया.

वीडियो.

डलहौजी में महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गई

डलहौजी में दो अक्टूबर गांधी चौक में उपमंडल अधिकारी नागरिक डलहौजी, जगन ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उपस्थित जनसमूह को उपमंडल अधकारी डलहौजी जगन ठाकुर द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई.

वीडियो.

भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत महल में स्वच्छता अभियान शुरू किया. इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विधायक कमलेश कुमारी ने युवक मंडल महल को 11 हजार की राशि भेंट की. वहीं, युवा मंडल महल के अध्यक्ष रवि कुमार ने पांच लाख की लागत की जिम देने के लिए आभार व्यक्त किया.

Gandhi Jayanti Celebrations bhoranj
विधायक कमलेश कुमारी

बद्दी में महात्मा गांधी की मूर्ति का गंगा जल से किया गया शुद्धिकरण

महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बद्दी बरोटीवाला चौक पर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को गंगा जल से स्नान करवाया गया. इस मौके पर श्रीहरिओम योगा सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दुख का विषय है कि जिस महान व्यक्ति ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया उसकी मूर्ति को एक ऐसे स्थान पर स्थापित कर दिया है, जहां पर गंदगी एकत्रित होती है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और उनकी मूर्ति को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा. इस बाबत वह नगर परिषद के अधिकारियों और दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भी ज्ञापन सौंपेंगे.

वीडियो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.