ETV Bharat / state

Snowfall in Shimla: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, राजधानी से कटा ऊपरी शिमला

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:42 PM IST

snowfall in rampur
snowfall in rampur

बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला राजधानी से कट गया है. भारी हिमपात के चलते कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. कई वाहन सड़कों में ही फंस चुके हैं. जन जीवन बूरी तरह प्रभावित हुआ है. (snowfall in himachal) (many roads closed due to snowfall) (snowfall in rampur)

हिमाचल में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद

रामपुर: हिमाचल के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बीती रात से ही कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है. इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है. शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में भी भारी हिमपात हुआ है.

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें
हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

रामपुर उपमंडल में 24 सड़कें बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी: आलम यह है कि बर्फबारी के चलते प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऊपरी शिमला को जाने वाले तमाम रास्ते बंद हो गए हैं. रामपुर उपमंडल की बात करें तो यहां करीब 24 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. अड्डा प्रभारी रामपुर स्वरूप ने बताया कि बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. सरकारी और निजी बसों समेत कई वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी के चलते कई वाहन सड़क में ही फंस गए हैं
बर्फबारी के चलते कई वाहन सड़क में ही फंस गए हैं

राजधानी से कटा ऊपरी शिमला: बर्फबारी के कारण प्रदेश में कई सड़कें अवरुद्ध हैं वहीं, कई जगह बिजली भी ठप पड़ी है. कुफरी और फागू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पांच बंद हो गया है. समूचा ऊपरी शिमला राजधानी से कट गया है. शिमला जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मुख्य सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं. खिड़की में चौपाल-देहा सड़क मार्ग बंद है. नारकंडा क्षेत्र में शिमला-रामपुर सड़क मार्ग बंद है. खड़ापत्थर क्षेत्र में शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है. रामपुर से कुल्लू जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 305 भी बंद पड़ा है. वहीं ट्रांसफार्मर और जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.

बर्फबारी के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है
बर्फबारी के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है

आज भी हिमाचल में खराब रहेगा मौसम: प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इससे आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अगले 3 दिन भी मैदानी इलाकों को छोड़कर कुछेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: बर्फ से ढके हिमाचल के पहाड़, आज भी मौसम रहेगा खराब, कई सड़कें बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.