ETV Bharat / state

विक्ट्री टनल से ओल्ड बस स्टैंड तक बनेगा सिंगल लेन, जाम से मिलेगी निजात

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:16 PM IST

हिमाचल की राजधानी शिमला में अब स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जाम से निजात मिलेगा. दरअसल स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम शिमला विक्ट्री टनल से ओल्ड बस स्टैंड तक सिंगल लेन बना रहा है. जिसके लिए 25 करोड़ खर्च किए जाएगा. (Single lane built from Victory Tunnel) (Single Lane Construction in Victory Tunnel Shimla)

विक्ट्री टनल से ओल्ड बस स्टैंड तक बनेगा सिंगल लेन
विक्ट्री टनल से ओल्ड बस स्टैंड तक बनेगा सिंगल लेन

नगर निगम शिमला के कमिश्नर आशीष कोहली.

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विक्ट्री टनल में लगने वाले जाम से अब शहरवासियों और पर्यटकों को जल्द निजात मिलेगी. स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के विक्ट्री टनल में प्रदेश सरकार ने सिंगल लेन सड़क बनाने का प्लान तैयार कर लिया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह काम जल्द शुरू किया जाएगा. ये सिंगल लेन सड़क विक्ट्री टनल से ओल्ड बस स्टैंड तक बनाई जाएगी, जिस पर 25 करोड़ खर्च होंगे.

निगम रेलवे को देगा 1 करोड़ 25000- इस सड़क के बनने से शहर में जाम की परेशानी खत्म होगी. बता दें कि विक्ट्री टनल से पुराना बस स्टैंड तक हर रोज यहां पर जाम लगता है. ऐसे में यहां पर सिंगल लेन सड़क बनने से जाम से निजात मिलेगी. हालांकि यहां पर रेलवे की भूमि भी इस सड़क निर्माण के बीच में आ रही है. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा रेलवे विभाग से एनओसी भी ले ली है. इसके बदले में निगम रेलवे को एक करोड़ 25 हजार रुपए देगा.

तेजी से किया जाएगा सिंगल लेन का कार्य- नगर निगम शिमला के कमिश्नर आशीष कोहली ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में कई सालों से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. इस रूट पर सबसे ज्यादा जाम लगता है. सड़क निर्माण के बाद काफी हद तक लोगों को सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि खंबे पर बनने वाली यह सिंगल लेन सड़क रेलवे के मंजूरी का इंतजार कर रही थी. अब रेलवे से मंजूरी मिल गई है और अब काम में तेजी लाई जाएगी. इस सड़क का निर्माण करने का कार्य ढली टनल का निर्माण कर रही कंपनी ही करेगी.

जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात- बता दें कि विक्ट्री टनल चौक से पुराना बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार और विधानसभा के लिए गाड़ियां जाती हैं. लक्कड़ बाजार जाने के लिए विधानसभा और पुराना बस स्टैंड की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोका जाता है. जिसके चलते लंबा जाम लगता है और लोगों को परेशान होना पड़ता है. खास कर पर्यटकों को यहां जाम में घंटो फसे रहना पड़ता है. वहीं, सिंगल लेन सड़क बनने से यह गाड़ियां चौक नहीं जाएगी, बल्कि सीधे इस सड़क से बस स्टैंड पहुंचेगी. जिससे यहां पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सरकार के दबाव में बातचीत को मजबूर हुआ अडानी समूह, जल्द निकलेगा सीमेंट विवाद का हल- सीएम सुक्खू

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.