ETV Bharat / state

Shimla Fire Incident: ठियोग के राशन डिपो में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 2:05 PM IST

Shimla Fire Incident
शिमला आगजनी मामला

शिमला जिले में आए दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में ठियोग में एक उचित मूल्य की दुकान में आग लग गई. हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया. (Shimla Fire Incident) (Theog Ration Depot Caught Fire in Shimla)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में गुरुवार को ठियोग में एक उचित मूल्य की दुकान में अचानक आग लग गई. हालंकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

Shimla Fire Incident
ठियोग आगजनी मामला

डेढ़ लाख का नुकसान: प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ठियोग में आज सुबह करीब 10 बजे एक उचित मूल्य की दुकान में अचानक आग लग गई. लोगों ने जब दुकान से धुंआ उठते देखा तो आग बुझाने की कोशिशों में लग गए. फायर ब्रिगेड को आगजनी के बारे में सूचित किया गया. अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. राशन डिपो होल्डर पुनीत कुमार ने भी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही बताई है. फूड सप्लाई इंस्पेक्टर रंजना सूद ने आगजनी में डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है.

Shimla Fire Incident
ठियोग की उचित मूल्य की दुकान में लगी आग

गैस सिलेंडर ओर शार्ट सर्किट मुख्य कारण: अग्निशमन विभाग शिमला के अनुसार शिमला जिले में आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर और शॉर्ट सर्किट रहा है. शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते दिनों में शहर में 6 आगजनी के मामले सामने आए हैं. जिनमें ढली और लक्कड़ बाजार में आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को आईजीएमसी शिमला में भी भयंकर अग्निकांड हुआ था. गनीमत रही थी कि उस वक्त समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया. अग्निशमन विभाग शिमला ने लोगों से अपील की है कि एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें. जबकि बिजली के तारों के आसपास भी कोई जलती हुई माचिस की तीली या बीड़ि सिगरेट न फेंके. इससे आग लगने की खतरा बढ़ जाता है.

Shimla Fire Incident
ठियोग राशन डिपो

ये भी पढे़ं: Shimla Fire Incident: ठियोग में भीषण अग्निकांड, एक बुजुर्ग जिंदा जला, आग की चपेट में आने से 2 गायों की भी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.