ETV Bharat / state

वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 70 फीसदी पहुंची होटल में ऑक्यूपेंसी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 10:19 PM IST

Shimla Buzzed With Tourists: हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक शिमला की ओर रुख कर रहे हैं. इस वीकेंड पर शिमला पर्यटकों से गुलजार रहा. होटलों में 70 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी देखी गई. वहीं, पर्यटकों के आने से कारोबारी के चेहरे खिल गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

शिमला: वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला फिर से गुलजार हो गई. इस वीकेंड पर काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला घूमने पहुंचे. जिसकी वजह से राजधानी की होटलों में 70 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई. पर्यटको की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे है. मानसून सीजन में आई आपदा के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था. वही, अब पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौट आया है. पर्यटकों ने फिर से पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है.

Shimla Buzzed With Tourists
शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

राजधानी शिमला में रविवार को पर्यटक रिज माल रोड पर घूमते नजर आए. आज सुबह से ही शिमला में आसमान में बादल उमड़े रहे. जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया. पर्यटक माल रोड पर ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. हालांकि, पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लिए हुए शिमला पहुंचे हैं.

Shimla Buzzed With Tourists
वीकेंड पर शिमला में लगा टूरिस्टों का जमावड़ा

पर्यटकों का कहना है कि शिमला में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है. चंडीगढ़ और मैदानी इलाकों में इतनी ज्यादा ठंड नहीं है, लेकिन यहां पर आज काफी ज्यादा ठंड है. उन्हें उम्मीद है कि शिमला में बर्फ देखने को मिल सकती है. पर्यटकों ने कहा वे शिमला में माल रोड और रिज मैदान पर घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. मैदानी इलाकों में इन दिनों पॉल्यूशन काफी ज्यादा है. यहां हवा साफ होने की वजह से हमें काफी राहत मिल रही है.

Shimla Buzzed With Tourists
बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे

बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. सोमवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर मंडी, चंबा, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी की आशंका जताई गई है. रविवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में काफी कमी दर्ज की गई है. साथ ही ठंड में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है.

ये भी पढ़ें: माता हडिंबा नवनिर्मित कोठी में हुईं विराजमान, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, लोगों ने चखा धाम का स्वाद

Last Updated : Nov 26, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.