रामपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के ग्राफ में आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड के कारण रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके चलते कई बार वाहन हादसे का शिकार हो जा रहे हैं. ताजा मामले में शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में सड़क हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर में नेशनल हाईवे-5 बशाडा नाला के पास दो बसों की आपस में टक्कर हो गई.
रामपुर में दो बसों की टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार एक नीजी झाकड़ी से रामपुर की ओर आ रही थी. उसी दौरान रामपुर से झाकड़ी की ओर रामपुर एचआरटीसी डिपो की बस जा रही थी. बशाडा नाला के साथ मोड़ पर दोनों बस की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एचआरटीसी बस में करीब 32 सवारियां सवार थीं. जबकि निजी बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं. बता दें कि एनएच-5 पर लैंडस्लाइड होने के कारण भी यहां पर हाईवे की एक लेन प्रभावित है. जिस पर पहाड़ी का मलबा गिरा हुआ है.
एनएच-5 पर यातायात बाधित: जानकारी के अनुसार मामला सुबह करीब 9 बजे पेश आया है. हादसे में कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए खनेरी अस्पताल रवाना कर दिया गया है. वहीं मौके पर रामपुर पुलिस की टीम भी पहुंच चुकी है. रामपुर पुलिस मौके पर हादसे के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, इन दो बसों के आपस में टकराने से नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बंद हो चुकी है. जब तक इन दोनों को यहां से नहीं हटाया जाता, तब तक एनएच-5 पर यातायात प्रभावित रहेगा.
HRTC बस हुई क्षतिग्रस्त: हादसे की जानकारी देते हुए रामपुर के बस अड्डा प्रभारी स्वरूप ने बताया कि रामपुर से रिकांग पिओ को जाने वाली एचआरटीसी बस की निजी बस के साथ टक्कर हो गई. जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एचआरटीसी बस को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, रामपुर से रिकांग पिओ के लिए दूसरी बस भेज दी गई है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो.
ये भी पढे़ं: Shimla Accident : रामपुर में खाई में गिरी कार, दुल्हन के भाई समेत 4 लोगों की मौत, तस्वीरें देखें