ETV Bharat / state

Navratri 2023: हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्रि के दौरान उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, प्रदेश के मंदिरों में पहुंचे 12 लाख से ज्यादा भक्त

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 2:03 PM IST

Shardiya Navratri 2023
शारदीय नवरात्रि 2023

हिमाचल प्रदेश में शक्तिपीठों में देवी माता के दर्शन करने के लिए शारदीय नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए. सबसे ज्यादा श्रद्धालु श्री नैना देवी मंदिर में आए. हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस को नवरात्रि के सफल आयोजन पर बधाई दी. (Shardiya Navratri 2023) (Pilgrims in Shakti Peethas of Himachal Pradesh)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के दौरान प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में भक्तों का भारी हुजूम उमड़. नवरात्रि के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठों में देवी मां के दर्शनों के लिए आए और मंदिरों में जा कर पूजा-अर्चना की. स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में दर्शन के लिए आए.

शक्तिपीठों में आए लाखों श्रद्धालु: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में शारदीय नवरात्रि के समय मेलों का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवरात्रि मेलों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से 12 लाख 72 हजार 42 श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया. नवरात्रि मेलों के दौरान सबसे ज्यादा 3 लाख से अधिक श्रद्धालु श्री नैना देवी शक्तिपीठ में आए. उसके बाद माता बाला सुंदरी में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक अपना शीश नवाया. इस दौरान हिमाचल में शक्तिपीठों के लिए 99 हजार से ज्यादा वाहनों का आगमन हुआ.

Shardiya Navratri 2023
मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

डीजीपी ने की हिमाचल पुलिस की तारीफ: हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इन नवरात्रि मेलों के दौरान पुलिस ने बेहतरीन तरीके से कार्य किया है. जिसके चलते शक्तिपीठों में आए श्रद्धालुओं ने बिना किसी अड़चन के माता के दर्शन किए. वहीं, मेलों के दौरान भी कोई सड़क दुर्घटना, अन्य दुर्घटना व श्रद्धालुओं की कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है. वहीं, डीजीपी संजय कुंडू ने हिमाचल पुलिस के जवानों को शारदीय नवरात्रि के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर बधाई दी.

ये भी पढे़ं: International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.