ETV Bharat / state

आईजीएमसी व टांडा अस्पताल में छह महीने में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, मुख्यमंत्री ने एक पखवाड़े में मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:59 PM IST

आईजीएमसी व टांडा अस्पताल में अगले छह महीने में रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संदर्भ में अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है.

आईजीएमसी व टांडा अस्पताल में छह महीने में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी,
आईजीएमसी व टांडा अस्पताल में छह महीने में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी,

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल शिमला व कांगड़ा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में आगामी छह महीनों में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संदर्भ में अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की मीटिंग में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि अगले छह माह में आईजीएमसी शिमला और मेडिकल कॉलेज टांडा में पायलट आधार पर रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी. इस संबंध में शीघ्र ही डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

मीटिंग में सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव की तरफ से विभिन्न श्रेणियों की आवश्यक रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों की संख्या को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है. मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रोबोटिक सर्जरी की पहल की जा रही है. इससे जनता के समय और धन की बचत होगी.

उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. उन स्वास्थ्य संस्थानों में 134 प्रकार के मेडिकल टैस्ट, विशेषज्ञ चिकित्सक और चिकित्सा कर्मचारी, नवीनतम अत्याधुनिक एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे की सुविधा दी जाएगी. सीएम ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों की जिला अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न प्रकार के कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंसर केयर सेंटर खोला जाएगा. रेडियोथैरेपी विभाग के लिए 400 करोड़ रुपये के बजट के साथ ही 150 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस करने के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान भी किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बजट में भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रोबोटिक सर्जरी की सुविधा के साथ ही कैंसर केयर सेंटर जैसी घोषणाएं की हैं. मीटिंग में सीपीएस संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार), गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, वित्त सचिव अक्षय सूद, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढे़ं: विपक्ष सदन में आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने और सरकार को घेरने में रहा सफल: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.