ETV Bharat / state

सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत

author img

By

Published : May 18, 2021, 8:30 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:03 PM IST

78 people died in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 78 लोगों की मौत.

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. मौत का ये आंकड़ा अब तक एक दिन में सबसे बड़ा है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,892 नए मामले सामने आए हैं जबकि लगातार दूसरे दिन नए मामले से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को 4,559 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

शिमला: हिमाचल में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को कोरोना के 2,892 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,559 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 34,888 है.

2,892 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,66,678 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,29,315 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,559 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,892 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 66 हजार 678 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 4,559 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,447 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 29 हजार 315 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,63,099 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 17,63,099 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,92,882 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 3,539 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर222307
चंबा172104
हमीरपुर123423
कांगड़ा9421,329
किन्नौर6776
कुल्लू106108
लाहौल और स्पीति1925
मंडी314842
शिमला351372
सिरमौर143351
सोलन259403
उना174219
कुल2,8924,559

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 942 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 19 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 23 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,329 लोग स्वस्थ हुए हैं.

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि मंगलवार की ही बात की जाए तो जिन 78 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के कठिन समय में देवभूमि को मिली 15 देशों से मदद, दिन-रात कार्य में जुटा स्वास्थ्य निदेशालय

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फ्लैट हो रहा कोरोना का ग्राफ, बढ़ती मौतें अभी भी चिंताजनकः CM जयराम

Last Updated :May 19, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.