ETV Bharat / state

हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

author img

By

Published : May 16, 2021, 7:51 PM IST

Updated : May 16, 2021, 10:17 PM IST

70 people died in himachal pradesh due to corona
हिमाचल में कोरोना से 70 लोगों की मौत.

रविवार को हिमाचल में एक दिन में रिकार्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना से प्रदेश में एक दिन में मौत का ये सबसे अधिक आंकड़ा है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,378 नए मामले सामने आए हैं. महज सत्तर लाख की आबादी वाले छोटे पहाड़ी राज्य के लिए मौत का ये आंकड़ा भयावह है.

शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की मौत हुई है. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. रविवार को कोरोना के 2,378 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 36,909 है.

2,378 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,60,240 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,20,990 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,974 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,378 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 60 हजार 240 पर जा पहुंचा है. रविवार को 4,974 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,311 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 20 हजार 990 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 17 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,33,730 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 17,33,730 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,69,635 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 3,855 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर113317
चंबा181249
हमीरपुर144320
कांगड़ा7871643
किन्नौर1528
कुल्लू8095
लाहौल और स्पीति2312
मंडी156680
शिमला242560
सिरमौर95431
सोलन336505
उना206134
कुल2,3784,974

बता दें कि रविवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 787 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 15 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 30 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि कांगड़ा जिले में 1643 लोग स्वस्थ हुए हैं.

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि रविवार की ही बात की जाए तो जिन 70 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन से पूछा- कहां हैं पंचेन लामा, 1995 में चीनी प्रशासन ने सपरिवार किया था अपहरण!

कांगड़ा में 662 लोगों की मौत

अब ऐसी स्थिति को थामना प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. हिमाचल में कांगड़ा जिला आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा है. यहां कोरोना से अब तक 662 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं. शिमला में 463 लोगों की मौत हुई. इस बड़ी संख्या का कारण ये है कि शिमला में प्रदेश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल है और कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से संक्रमित लोग रेफर होकर आते हैं. यदि उक्त दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में मौत होती है तो वो संबंधित जिले में ही काउंट की जाती है. यही कारण है कि यहां मृतकों की संख्या का आंकड़ा अधिक है.

सिरमौर जिले में 3 युवकों समेत 4 लोगों की कोरोना से मौत

सिरमौर जिले में रविवार को 3 जवान लोगों के साथ कुल 4 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. इन 4 मामलों के साथ जिले में अब तक 127 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. जबकि मई माह की ही बात करें तो 16 दिनों में संक्रमण से 61 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

22, 37, 41 व 70 साल के व्यक्ति की हुई मौत

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 22 से 70 साल तक के 4 लोगों का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ है. पहले मामले में 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नाहन मेडिकल काॅलेज में संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. मृतक कालाअंब के रामपुर जटान क्षेत्र से ताल्लुक रखता था, जिसे 12 मई को नाहन में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. दूसरे मामले में 22 वर्षीय महिला की संक्रमण के चलते शनिवार देर रात 11 बजे नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-7 से ताल्लुक रखने वाली संबंधित मृतक महिला को 11 मई को नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया था.

तीसरे मामले संगड़ाह उपमंडल के कोरग निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति ने भी उपचार के दौरान मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ दिया. संक्रमण की वजह से उक्त व्यक्ति को 12 मई को यहां भर्ती करवाया गया था. एक अन्य मामले में 41 वर्षीय व्यक्ति का भी संक्रमण की वजह से निधन हो गया. श्री रेणुका जी के मधारा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले उक्त व्यक्ति को 11 मई को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां रविवार सुबह सवा 7 बजे उसकी मौत हो गई. चारों मृतकों का कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया

जिले में 283 नए मामलों के साथ 298 संक्रमित हुए स्वस्थ

जिले में रविवार कुल 875 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से विभिन्न क्षेत्रों से 283 नए मामले सामने आए. राहत की बात यह रही है कि एक ही दिन में 298 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या 2748 हो गई है.

सीएमओ सिरमौर ने की पुष्टि

जिले के सीएमओ डा. केके पराशर ने बताया कि जिला में रविवार को 4 ओर लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. वहीं 283 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. जबकि 298 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. सीएमओ ने सभी लोगों से कोविड प्रोटोकाॅल की सख्ती से पालना करने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!

Last Updated :May 16, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.