ETV Bharat / state

चुनावी सीजन में ठाकुरों की मंडी, सात ओपन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के 13 राजपूत नेता चुनावी मैदान में

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:52 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 29 अक्टूबर को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि चुनावी मैदान में इस बार कितने उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजनीति में जातिगत समीकरण को नकारा नहीं जा सकता है. सूबे में राजपूत और ब्रह्मण समुदाय की सबसे ज्यादा आबादी है. यहां राजपूत का राजनीति में मजबूत धमक मानी जाती है. या यूं कहें कि हिमाचल की राजनीति में राजपूतों के बिना सत्ता को हासिल नहीं किया जा सकता है और सीएम के गृह जिले में इस बार तो चुनावी मैदान में भाजपा-कांग्रेस के 13 राजपूत नेता हैं. (Rajputs in Himachal Politics) (Himachal Assembly Elections 2022)

Rajputs in Himachal Politics
मंडी जिले में राजपूत नेता चुनावी मैदान में.

शिमला: हिमाचल में तथ्य है कि सियासत की मंडी में ठाकुरों का बोलबाला है. सत्ता के शीर्ष पर बैठकर राजपूत समुदाय से जुड़े नेता राजपाट संभालते आए हैं. प्रदेश के प्रथम सीएम डॉ. वाईएस परमार से लेकर मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर राजपूत वर्ग से संबंध रखते हैं. हिमाचल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि मंडी जिले को सरदारी मिली है. कभी एक ब्रह्मण नेता पंडित सुखराम मंडी से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे, लेकिन ये श्रेय मिला राजपूत नेता जयराम ठाकुर को. (Rajputs in Himachal Politics)

खैर, नई सदी में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव हिमाचल की सियासत में नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है. नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद एक से बढ़कर एक रोचक समीकरण सामने आ रहे हैं. उदाहरण के लिए भाजपा व कांग्रेस से 28-28 राजपूत नेताओं को टिकट मिला है. इसी कड़ी में एक समीकरण मंडी जिले को लेकर बन रहा है. (Himachal Assembly Elections 2022)

मंडी जिले में 7 विधानसभा सीटों पर 13 राजपूत उम्मीदवार: मंडी जिले में कुल दस सीटें हैं. इन दस सीटों में से तीन आरक्षित हैं. यानी कुल ओपन सीटें सात हैं. इन सात सीटों पर भाजपा व कांग्रेस की तरफ से कुल 13 राजपूत उम्मीदवार चुनावी रण में आमने-सामने हैं. प्रदेश में दोनों दलों ने 56 राजपूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें से अकेले मंडी जिले से 13 नेता राजपूत वर्ग से संबंध रखते हैं. यानी बाकी के 11 जिलों से भाजपा व कांग्रेस के 43 नेता राजपूत हैं. मंडी जिले से कुल राजपूत नेताओं का 19 फीसदी हिस्सा है. (10 assembly seats in Mandi) (BJP Rajput candidate in Mandi District)

विधानसभा चुनाव में आमने-सामने: यहां मंडी जिले के जातिगत समीकरण की शुरुआत प्रदेश की सबसे हॉट सीट सराज से करते हैं. यहां पहले की तरह भाजपा से जयराम ठाकुर व कांग्रेस से चेतराम ठाकुर आमने सामने हैं. उसके बाद धर्मपुर सीट से महेंद्र ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर व कांग्रेस से चंद्रशेखर प्रतिद्वंद्वी हैं. फिर द्रंग से कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर के सामने भाजपा के पूर्ण ठाकुर चुनौती पेश कर रहे हैं. सुंदरनगर से भाजपा के राकेश जम्वाल व कांग्रेस के सोहनलाल ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. (Caste Equations of Mandi District)

Rajputs in Himachal Politics
मंडी जिले में भाजपा और कांग्रेस के राजपूत नेता.

जोगिंदर नगर से भाजपा के प्रकाश राणा के सामने कांग्रेस के सुरेंद्र पाल ठाकुर की चुनौती है. सरकाघाट से भाजपा की तरफ से रि. कर्नल इंद्र सिंह चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार उनका नाम टिकट की सूची में नहीं था. यहां से भाजपा के दिलीप ठाकुर व कांग्रेस के पवन कुमार चुनाव मैदान में हैं. जाहिर है, दोनों राजपूत समुदाय से हैं. (Political Equations of Mandi District) (Congress Rajput candidate in Mandi District)

Rajputs in Himachal Politics
मंडी जिले में भाजपा और कांग्रेस के राजपूत नेता.

मंडी जिले में तीन आरक्षित सीट: मंडी सदर सीट में बेशक ब्रह्मण मतदाताओं की संख्या उल्लेखनीय है, लेकिन यहां से कांग्रेस ने एक बार फिर से चंपा ठाकुर को टिकट दिया है. उनके मुकाबले में अनिल शर्मा भाजपा से हैं और प्रवीण शर्मा निर्दलीय लड़ रहे हैं. बल्ह, नाचन व करसोग विधानसभा क्षेत्र आरक्षित श्रेणी में हैं. अब देखना है कि मंडी जिले से किस-किस ठाकुर को सियासी मंडी में जीत का भाव मिलता है. (Rajput candidate in Mandi District)

ये भी पढ़ें: हिमाचल की राजनीति में राजपूतों का दबदबा, भाजपा के 68 में से 28 प्रत्याशी ठाकुर, 9 ब्राह्मण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.