ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के विवादित बयान पर भड़के राजीव बिंदल, 'बहनों की इज्जत उछालने का किया प्रयास, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 5:13 PM IST

Etv Bharat
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर भड़के राजीव बिंदल

Nitish Kumar Controversial Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जमकर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा नीतीश कुमार ने देश की करोड़ों बहनों की इज्जत उछालने का प्रयास किया है. इसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. उन्हें जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर भड़के राजीव बिंदल

शिमला: बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बोलते-बोलते सीएम नीतीश कुमार की जुबान ऐसी फिसली की, उन्होंने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर जो सेक्स ज्ञान सदन के अंदर दिया, उसकी सभी जगह आलोचना हो रही है. पीएम मोदी ने भी उनके बयान की कड़ी निंदा की है. वहीं, विपक्ष उनसे लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा "देश की करोड़ों बहनों की इज्जत को नीतीश कुमार ने सरेआम उछलने का प्रयास किया है. इसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. हम उन्हें बताना चाहेंगे कि भारत वह देश है, जहां द्रौपदी का चीरहरण हुआ तो महाभारत हुई. ऐसी घटनाओं से कांग्रेस और इंडी गठबंधन का असली चेहरा धीरे-धीरे जनता के सामने आ रहा है."

राजीव बिंदल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के प्रति दिया गया बयान अति निंदनीय और शर्मनाक है. एक सीएम विधानसभा में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है, यह अपेक्षा उनसे नहीं की जा सकती.

राजीव बिंदल ने कहा नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर बहुत लंबा है. वह कई बार मुख्यमंत्री बने. केंद्रीय मंत्री और वर्तमान समय में तो वह इंडी गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक बनने जा रहे हैं. ऐसे शब्दों का चयन उनके राजनीतिक अनुभव पर सवालिया निशान खड़े करता है. जिस प्रकार के शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए हैं, वह तो चार लोग आपस में बैठकर भी बात नहीं कर पाते, लेकिन उन्होंने विधानसभा के अंदर ही इस बात को बोल दिया. यह बेहद ही शर्मनाक है और क्षमा योग्य नहीं है.

राजीव बिंदल ने कहा इंडी गठबंधन के साथी कभी सनातन को समाप्त करने की बात करते हैं. कभी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं और कभी जेल से सरकार चलाने की बात करते हैं और एक-दूसरे को समर्थन भी करते हैं. बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे गठबंधन की मुखिया है. जेल से सरकार चलाना तो लोकतंत्र की हत्या है. नीतीश कुमार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उनको बिहार के मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. क्षमा याचना इस मुद्दे पर काफी नहीं है, केवल इस्तीफा ही इसका उपाय है.

ये भी पढ़ें: दिवाली के ठीक एक दिन बाद फिर कर्ज लेगी सुखविंदर सरकार, क्या पूरी होगी कर्मचारियों की डीए वाली आस

Last Updated :Nov 9, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.