ETV Bharat / state

Orange alert in Himachal: हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 12:23 PM IST

शुक्रवार की रात से हो रही बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में पेड़ गिरने और मलबा आने से सड़कें बाधित है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Orange alert in Himachal
9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानूसन से पहले ही बारिश ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है. शिमला सहित कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जमकर तबाही हुई है. बारिश के चलते कई सड़कें बाधित है. इसके अलावा पेयजल योजनाओं और बिजली सेवा पर भी इसका असर हुआ है.

मौसम विभाग ने दोपहर तक हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है. इसके अलावा मौसम विभाग शिमला ने कम विजिबिलिटी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. तेज बारिश की वजह से के साथ बिजली चमकने की भी चेतावनी है. इससे मानव जीवन और जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है.

शुक्रवार देर रात से शिमला शहर में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह पेड़ गिरे हैं और मलबे में गाड़ियां दबी है. इसके अलावा परवाणू-शिमला नेशनल हाईवे पर भी सड़क किनारे पत्थर गिरे हैं. पत्थर गिरने से गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है. आज भी प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी की जरूरत है. इस दौरान धुंध भी छाई रहेगी, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, पेड़ गिरने से यातायात ठप, मलबे की चपेट में आई गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.