ETV Bharat / state

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की सड़क बहाली के कार्यों की समीक्षा, 22 अगस्त तक सभी सड़कें बहान करने के निर्देश

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:45 PM IST

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कार्यों की समीक्षा के लिए वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के मरम्मत कार्यों को और तेज गति से बहाल करने के निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

PWD Minister Vikramaditya Singh review meeting
PWD मंत्री ने सड़क बहाली के कार्यों की समीक्षा की

शिमला: लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदेश में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कार्यों की समीक्षा के लिए एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने शिमला जिले के सेब बहुल क्षेत्रों में अधिकांश सड़कें 22 अगस्त तक बहाल करने के निर्देश भी दिए. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारी बरसात से सड़कों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में 600 से अधिक सड़क मार्ग बाधित हैं और इन्हें खोलने के लिए दैनिक आधार पर तय लक्ष्यों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आगामी तीन दिनों में लगभग 550 सड़कों की बहाली का लक्ष्य रखा गया है.

सड़कें बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य: विक्रमादित्य सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय अवधि में यह सड़कें बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वे साप्ताहिक आधार पर सभी चार जोन की बारी-बारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश से सड़कों को बड़े स्तर पर हुए नुकसान का एक कारण समुचित ड्रेनेज सुविधा का अभाव भी रहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी सड़कों पर ड्रेनेज, क्रॉस ड्रेनेज सहित बाधित कलवर्ट खोलने को प्राथमिकता प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप विभाग पूरी गंभीरता से कार्य सुनिश्चित करेगा.

सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है वामतट सड़क मार्ग: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त मशीनरी की खरीद के लिए 30 करोड़ रुपये विभाग को उपलब्ध करवाए गए हैं और इसकी खरीद की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए. वहीं, बैठक में बताया गया कि मंडी जिला में मंडी-कमांद-कटौला सड़क, पंडोह-चैलचौक-सुन्दरनगर सड़क पर यातायात सुचारू कर दिया गया है. कुल्लू जिले के लिए पंडोह से कैंचीमोड़ तक बीबीएमबी के सहयोग से सड़क निर्मित करने का कार्य जारी है और यहां से शीघ्र ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कुल्लू घाटी को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए और यहां पर्याप्त मशीनरी एवं स्टाफ की तैनाती रखी जाए. कुल्लू से मनाली की तरफ वामतट सड़क मार्ग सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

क्षतिग्रस्त सड़कों की तेज गति से बहाली के दिए निर्देश: लोक निर्माण मंत्री ने कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर, भवारना तथा नगरोटा मंडल में क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र बहाली के भी निर्देश दिए. उन्होंने सोलन जिला के चक्की मोड़ में बार-बार मलबा गिरने के दृष्टिगत वैकल्पिक सम्पर्क मार्गों की बहाली एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने को भी कहा. इससे पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक की, जिसमें संगठन के तहत आने वाली सड़कों के उचित रख-रखाव पर चर्चा की गई.

सीमा सड़क संगठन के बैठक में बताया गया कि बीआरओ के तहत किन्नौर तक सड़क यातायात सुचारू है. इसके अतिरिक्त मनाली-सरचू सड़क मार्ग के लिए केंद्र से 48 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है. लोक निर्माण मंत्री ने सीमा सड़क संगठन से आग्रह किया कि किन्नौर के लिए पुराने हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग सहित चार वैकल्पिक मार्गों पर भी कार्य करें ताकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस जिला से वर्षभर सड़क सम्पर्क कायम रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: Mandi News: लोक निर्माण मंत्री ने मंडी के बालीचौकी में की राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.