ETV Bharat / state

IGMC Shimla में इलाज के दौरान कैदी की मौत, एनडीपीएस एक्ट के तहत कंडा जेल में काट रहा था सजा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 6:58 AM IST

आईजीएमसी शिमला में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी काफी समय से बीमार बताया जा रहा है. एनडीपीएस एक्ट के तहत कैदी उत्तम चंद सेंट्रल जेल कंडा में सजा काट रहा था. शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Prisoner dies during treatment in IGMC Shimla)

Prisoner dies during treatment in IGMC Shimla
आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान कैदी की मौत

शिमला: आईजीएमसी शिमला में एक सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया. जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई. शिमला पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बता दें की करसोग निवासी, कैदी उत्तम चंद (40 साल) मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के मुकदमे में सेंट्रल जेल कंडा में सजा काट रहा था.

पोस्टमार्टम में मौत का खुलासा: मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को इलाज के दौरान कैदी उत्तम चंद की मौत हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ये नेचुरल डेथ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कानूनी प्रक्रिया के तहत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सितंबर में भी हुई थी 1 कैदी की मौत: गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. बीते सितंबर महीने में भी एक कैदी की मौत हुई थी. 15 सितंबर की रात को कैदी को इलाज के लिए कंडा जेल से आईजीएमसी शिमला लाया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि वह एक गंभीर बीमारी से ग्रसित था. इलाज के दौरान ही कैदी ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई. चंबा निवासी, कैदी अशोक कुमार को 7 मार्च 2023 से एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 साल की सजा काट रहा था.

1 महीने में IGMC में दूसरा मामला: आईजीएमसी शिमला में एक महीने के अंदर कैदी की मौत का ये दूसरा मामला सामने आया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि कैदी के बीमार होने के चलते आईजीएमसी शिमला में दाखिल करवाया गया था, लेकिन इलाज के समय उसकी मौत हो गई है. शिमला पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक साल में 2400 सड़क दुर्घटनाएं, 966 लोगों की हुई मौत, IRAD की रिपोर्ट में खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.