ETV Bharat / state

Politics on Himachal Flood: आपदा के बाद केंद्र ने की मदद, एहसान फरामोश न बने सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 8:22 PM IST

हिमाचल में आई आपदा के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से सहयोग नहीं मिलने की बात कही, जिस पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा आपदा के बाद केंद्र ने हिमाचल को ₹364 करोड़ रुपया दिया है. केंद्र से मदद मिलने के बाद भी राज्य सरकार एहसान फरामोश न बने. (Politics on Himachal Flood)(Jairam Thakur targeted Himachal government)(Himachal disaster)

Politics on Himachal Flood
आपदा के बाद केंद्र ने की मदद

हिमाचल आपदा पर सियासत

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में आई आपदा से निपटने में सुक्खू सरकार को विफल बताया है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा केंद्र पर आरोप लगाने को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार मदद मिलने के बाद एहसान फरामोश न बने. जयराम ठाकुर ने कहा आपदा में केंद्र ने ₹364 करोड़ रुपये प्रदेश को दिया है. इसके लिए भाजपा केंद्र का आभार व्यक्त करती है. नुकसान का जायज लेने के लिए केंद्र से स्पेशल टीम हिमाचल आई है. इसके बाद भी केंद्र सहयोग करेगी.

'हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे मंत्री और सीपीएस': उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए किया जाता है, लेकिन इस सरकार के मंत्री सीपीएस ही हेलीकॉप्टर में जाते रहे. श्रेय लेने के लिए यहां तक कहा जा रहा है कि जहां जहां सेना के हाथ खड़े हो गए, वहां पर मुख्यमंत्री ने हिम्मत दिखाई.

'कांग्रेस नेताओं में पैसा बांटने लगी होड़': हिमाचल प्रदेश में बारिश में हुए नुकसान पर सियासत गरम है. विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी ने सरकार को आपदा से निपटने में पूरी तरह से विफल करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर कांग्रेस नेताओं द्वारा राहत राशि को वितरित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं में आपस में होड़ लगी है, जो पैसा प्रभावितों को सरकार की तरफ से दिया जाना है, उसे कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा प्राभवितों को दिया जा रहा है और अधिकारी कोने में खड़े नजर आ रहे हैं.

'आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र ने भेजा पैसा': उन्होंने कहा कांग्रेस नेताओं में राहत राशि का पैसा बांटने की होड़ लगी है. जबकि यह पैसा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए भेजा है. पहली बार देखा जा रहा है कि कांग्रेस पदाधिकारी इस तरह से राहत राशि बांट रहे हैं. जबकि राहत राशि बांटने का काम अधिकारियों का रहता है.

'सड़कें बंद होने से बागवान परेशान': वही, जयराम ठाकुर ने कहा उन्होंने सोलन सहित प्रदेश के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. अभी तक इन क्षेत्रों में लोगों को राहत राशि नहीं दी गई है. प्रदेश में अभी भी पेयजल परियोजनाएं बिजली और सड़कें बाधित है. मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मुश्किल हो रहा है. यही नहीं सेब सीजन शुरू हो गया और सीजन के दौरान सड़कें बंद पड़ी हुई है, जिससे पांच हजार करोड़ की आर्थिकी पर संकट खड़ा हो गया है. बागवानों को सेब खराब होने की चिंता सता रही है. सरकार को जल्द से जल्द सड़कों को बहाल करना चाहिए.

कैसे बिकेगा सेब स्तिथि स्पष्ट नहीं: जयराम ठाकुर ने कहा सेब मंडियों में कैसे बिकेगा ? सेब को लेकर कांग्रेस सरकार स्थिति साफ नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री कुछ कहते है और मंत्री कुछ और कहते हैं. किलो के हिसाब से सेब बेचने पर भी सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है, लेकिन परेशानी बागवानों को हो रही है. वही सेब को लेकर भाजपा पर लग रहे राजनीति के आरोपों पर जयराम ने कहा भाजपा ने बागवानों के लिए काम किया. ₹40 करोड़ की सेब की रिकवरी भाजपा सरकार ने करके दी है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार से जयराम ठाकुर का सवाल, आखिर किसके संरक्षण में बेखौफ हुए माफिया, पुलिस पर हावी हो रहा खनन माफिया

Last Updated :Jul 21, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.