ETV Bharat / state

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बरसात से नुकसान की भरपाई के लिए जारी हुए 15 करोड़, विकास कार्य को मिले 4.5 करोड़: अनिरुद्ध सिंह

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 8:02 PM IST

Panchayati Raj Minister Anirudh Singh
ठोडा मेले के समापन समारोह में पहुंचे मंत्री अनिरुद्ध सिंह

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को दरभोग पंचायत के कलांवग में ठोडा दल छिब्बर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ठोडा मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश में 10 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान आंका गया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Three days Thola Mela in Kalawang) (Thoda Mela)

शिमला: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह कसुम्पटी की दरभोग पंचायत के कलांवग में तीन दिवसीय ठोडा मेला के समापन समारोह में पहुंचे. दरअसल, कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ठोडा दल छिब्बर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ठोडा मेला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दैरान उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बरसात के कारण हुई तबाही की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ की रकम जारी की है. इसके अलावा यहां विकास कार्यों के लिए साढ़े चार करोड़ जारी किए गए हैं.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 4.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इस रकम से सड़कें पक्की करना, सभी गांवों को सड़क और पेयजल उपलब्ध करवाना, कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करना तथा पंचायत क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश में 10 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्य जारी है और जिन ग्रामीणों के घर के साथ के डंगे या खेतों के डंगे बरसात के कारण गिरे हैं, उन्हें एक-एक लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है.

दरभोग में बनेगा नया पंचायत भवन: अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दरभोग पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 19 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि दरभोग के काफी पुराने पंचायत भवन को असुरक्षित घोषित कर डिस्मेंटल किया जाएगा और उसके बदले आधुनिक सुविधाओं से लैस नए पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण, पक्का एवं चौड़ा करने के लिए एफसीए मामलों सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह सड़कों के निर्माण के लिए गिफ्ट डीड शीघ्र दे ताकि क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके.

10-10 हजार रुपये देने की घोषणा भी की: अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुंडाघाट से ठाकुरद्वारा मंदिर तक सड़क को पक्का किया जाएगा. खेल मैदान कलावग का विस्तार भी किया जाएगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने ठोडा दल छिब्बर के सभी पुराने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने ठोडा दल छिब्बर, पाशिल्य ठोडा दल डिब्बर तथा शाठी दल नगैईक को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा भी की. मेले के पहले और सफल आयोजन के लिए दरभोग पंचायत के साथ-साथ ठोडा दल छिब्बर की सराहना की.

ये भी पढ़ें- Himachal Tourism Business: जुलाई-अगस्त में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.