ETV Bharat / state

शिमला: खलीनी में कोरोना संक्रमित की सड़क किनारे मौत, CPWD में कार्यरत था मृतक

author img

By

Published : May 11, 2021, 8:40 PM IST

राजधानी शिमला के खलीनी उपनगर में सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया. अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौत के कारण का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम किया जाना बाकी है. फिलहाल शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के डेड हाउस में रखा गया है.

one man found dead on road
फोटो.

शिमलाः राजधानी शिमला के खलीनी उपनगर में सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया. थाना छोटा शिमला को इसकी सूचना फोन के जरिए प्राप्त हुई थी. इसके बाद न्यू शिमला थाना से एसएचओ की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची.

अस्पताल ने व्यक्ति को मृत घोषित किया
इसके बाद पुलिस तुरंत इस व्यक्ति को अस्पताल ले गई. अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. सड़क किनारे अचेत पड़े इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया. टेस्ट में मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.

सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत था मृतक

मृतक की पहचान 56 वर्षीय सरजीत सिंह के रूप में हुई है. सरजीत सिंह सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे. सरजीत सिंह की मौत के कारण का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम किया जाना बाकी है. फिलहाल शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के डेड हाउस में रखा गया है.

एएसपी ने की मामले की पुष्टि

इस मामले की पुष्टि शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में सड़क किनारे अचेत पड़े व्यक्ति की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल प्रशासन ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों से बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.