ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 7:29 AM IST

कांग्रेस पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' निकाल रही है, जिसका आज दूसरा दिन है. बीजेपी के द्वारा नियुक्त किए गए सभी नए महासचिव आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

Newstoday himachal pradesh.
Newstoday himachal pradesh.

'खेती बचाओ यात्रा' का दूसरा दिन आज

कांग्रेस पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' निकाल रही है, जिसका आज दूसरा दिन है. वहीं इसके तहत राहुल गांधी पटियाला में जनसभा करेंगे.

कांग्रेस नेता, राहुल गांधी. ( फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता, राहुल गांधी. ( फाइल फोटो)

बिहार चुनाव: बीजेपी आज कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बिहार चुनाव के लिए बीजेपी आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. बैठक में उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

नवनियुक्त बीजेपी महासचिवों की जेपी नड्डा से मुलाकात

बीजेपी के द्वारा नियुक्त किए गए सभी नए महासचिव आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. आगामी चुनाव को लेकर बन सकती है रणनीति.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी. कांग्रेस की इस बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस की ये बैठक शाम 4 बजे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी.

सोनिया गांधी. (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी. (फाइल फोटो)

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह जाएंगे हाथरस

हाथरस की घटना के बाद पीड़ित मृतिका के परिजनों से नेताओं के मिलने का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज हाथरस जाएंगे.

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह. (फाइल फोटो)
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह. (फाइल फोटो)

टूरिज्म साइट का निरीक्षण करेंगे वन मंत्री राकेश पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया आज पराशर में ईको टूरिज्म साइट का निरीक्षण करेंगे निरीक्षण. दोपहर 1 बजे बासाधार में वन विश्राम गृह बासाधार का लोकापर्ण और 4 बजे द्रंग भाजपा द्वारा आयोजित मंडल मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद नूरपुर के लिए होंगे रवाना.

वन मंत्री राकेश पठानिया.
वन मंत्री राकेश पठानिया.

विद्युत बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी के साथ ऊर्जा मंत्री की बैठक

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आज सुबह 10 बजे प्रस्तावित के. वी. सब स्टेशन धर्मपुर का निरीक्षण और 11 बजे धवाली में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ करेंगे विभागीय समीक्षा बैठक. इसके बाद वे शिमला के लिए रवाना होंगे.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी.

हिमाचल में आज से अन्नदाता किसान संवाद

कृषि कानून के खिलाफ पांच अक्टूबर से अन्नदाता किसान संवाद का आयोजन करने जा रही है हिमाचल कांग्रेस पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर सभी जिलों में रैलियां और सम्मलेन करेंगे. आज से पांवटा साहिब से कुलदीप राठौर करेंगे इसकी शुरुआत.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर.

कृषि कानून के खिलाफ चंबा में प्रदर्शन

कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश भर में किसान संवाद कार्यक्रम. आज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री चंबा दौरे पर कृषि काननू के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

आज हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह. कोरोना संकट के चलते 5 सितंबर को नहीं हुआ था कोई कार्यक्रम.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत में सुधार, आज मिल सकती है अस्‍पताल से छुट्टी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मेडिकल टीम का कहना है कि राष्ट्रपति ने रेमडेसिवीर की दूसरी खुराक पूरी कर ली है. उनकी किडनी और लीवर की क्रियाएं सामान्य थीं. सोमवार तड़के ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

IPL-2020 में आज RCB और DC का मुकाबला

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटलस आमने सामने होंगे. दोनों ही टीमों ने अब तक खेले 4-4 मैचों में 3 में जीत हासिल की है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL-2020 में आज RCB और DC का मुकाबला
IPL-2020 में आज RCB और DC का मुकाबला
Last Updated : Oct 5, 2020, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.