ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:28 AM IST

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दूरस्थ कुगती स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 135 दिनों के लिए आज बंद कर दिया जाएगा. सदियों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए पुजारियों संग भक्तों की भीड़ मंदिर की ओर निकल पड़ी है. लिहाजा, बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद दोपहर बारह बजे मंदिर को बंद कर दिया जाएगा. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर आज होगा बंद: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दूरस्थ कुगती स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 135 दिनों के लिए आज बंद कर दिया जाएगा. सदियों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए पुजारियों संग भक्तों की भीड़ मंदिर की ओर निकल पड़ी है. लिहाजा, बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद दोपहर बारह बजे मंदिर को बंद कर दिया जाएगा.

भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर आज होगा बंद
भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर आज होगा बंद

दिल्ली नगर निगम चुनाव: बीजेपी की फौज आज दिल्ली MCD चुनाव की कैंपेनिंग में उतरेगी. दिल्ली के सभी 14 जिलों में बीजेपी आज मेगा विजय संकल्प रोड शो करेगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव
दिल्ली नगर निगम चुनाव

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहेगी. आज राहुल गांधी यात्रा का ब्रेक डे रखेंगे. इस दौरान सुरासा गांव स्थित विश्राम स्थल पर ही ठहरेंगे. राहुल गांधी निनौरा से कार द्वारा तपोभूमि और श्री महाकालेश्वर के दर्शन को जाएंगे.

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022: आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार वितरित करेंगी. टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अंचता (Sharath Kamal Achanta) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए चुना गया है. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए सात कोच चुने गए हैं. शरत इस साल खेलरत्न पाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक और सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. दोनों सेमीफाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले मैच में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा और दूसरे में महाराष्ट्र, असम से भिड़ेगा.

Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.