ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 6:59 AM IST

राजधानी शिमला में पानी की समस्या और भारी भरकम बिलों को लेकर युवा कांग्रेस आज शिमला में प्रदर्शन (Youth Congress protest in Shimla) करेगी. वहीं, कुल्लू जिले के ढालपुर में आज कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक (Kullu BJP Working Committee meeting) आयोजित होगी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE term 2 Exam) बोर्ड की 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा होगी. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY
आज की खबरें

शिमला में युवा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: राजधानी शिमला में पानी की समस्या और भारी भरकम बिलों को लेकर युवा कांग्रेस आज शिमला में प्रदर्शन (Youth Congress protest in Shimla) करेगी. बता दें कि इन दिनों शिमला शहर में पानी की काफी किल्लत चल रही है और लोगों को समय पर पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है.

Youth Congress protest in Shimla
शिमला में युवा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन.

कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज: कुल्लू जिले के ढालपुर में आज कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक (Kullu BJP Working Committee meeting) आयोजित होगी. इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा कर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी.

Kullu BJP Working Committee meeting
कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक.

हिमाचल मौसम अपडेटः प्रदेश में आज मौसम साफ बना (Himachal Weather Update) रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, 28 अप्रैल के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने 28 और 29 अप्रैल को प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट.

CBSE term 2 Exam: आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा होगी. सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 2 की परीक्षाओं की शुरुआत सुबह 10:30 से होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 35 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे.

CBSE term 2 Exam
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा.

SpiceJet की नई फ्लाइट्स: स्‍पाइसजेट अपनी सेवाओं का लगातार विस्‍तार कर रही है. स्‍पाइसजेट 26 अप्रैल यानी आज से घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय रूट्स पर कई नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है. नए रूट्स पर बोईंग 737 और क्‍यू 400 हवाई जहाजों का संचालन करेगी. इसके अलावा कुछ रूट्स पर फ्लाइट्स के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे.

SpiceJet new Flights
SpiceJet की नई फ्लाइट्स.

बागडोगरा एयरपोर्ट से शुरू होगी विमान सेवा: पश्निम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से 26 अप्रैल यानी आज से विमान सेवा पुन: शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट के रन-वे के मरम्मत कार्य के चलते बीती 11 अप्रैल से ही हवाई जहाजों की उड़ान सेवा बंद थी.

World Intellectual Property Day: हर साल 26 अप्रैल को बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस नवाचार और रचनात्मका को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.

World Intellectual Property Day
बौद्धिक संपदा दिवस .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.