ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 6:45 AM IST

Today Big News
आज की बड़ी खबरें

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद आज मल्लिकार्जुन खड़गे अपना पद ग्रहण करेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे खड़गे: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद आज मल्लिकार्जुन खड़गे अपना पद ग्रहण करेंगे. वो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेंगे. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहें राहुल गांधी खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे.
मल्लिकार्जुन खड़गे.

ड्रग्स तस्करी और नेशनल सिक्योरिटी को लेकर गृह मंत्री की बैठक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ड्रग्स तस्करी और नेशनल सिक्योरिटी को लेकर आज पर गुजरात के गांधीनगर में बैठक करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

साइक्लोन सितरंग को लेकर 4 राज्यों में रेड अलर्ट: चक्रवात सितरंग (Cyclone Sitrang) ने बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में तबाही मचाने के बाद भारत में प्रवेश किया है. बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे त्रिपुरा के सिपाहीजला जिला में घरों को नुकसान पहुंचा है (Tripura Cyclone Sitrang). वहीं, मौसम विभाग ने साइक्लोन सितरंग को लेकर असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी किया है. फिलहाल । बंगाल के तटीय जिलों में NDRF टीम तैनात कर दी गई है.

चक्रवात सितरंग को लेकर रेड अलर्ट.
चक्रवात सितरंग को लेकर रेड अलर्ट.

गंगोत्री धाम के कपाट होंगे बंद: चारधाम यात्रा 2022 का समापन आज गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ शुरू होगा. गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12.01 पर बंद होंगे. सुबह 10.15 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा और इसके बाद निर्वाण दर्शन होंगे. वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक होगा. फिर विधिवत पूजा अर्चना के बाद कपाट बंद किए जाएंगे.

गंगोत्री धाम के कपाट होंगे बंद
गंगोत्री धाम के कपाट होंगे बंद.

गोवर्धन पूजा आज: दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण के कारण आज होगी गोवर्धन पूजा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो कि ग्रहण की समाप्ति तक रहता है.

गोवर्धन पूजा आज
गोवर्धन पूजा आज.

त्योहार स्पेशल ट्रेन: वाराणसी से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04211 / 04212 वाराणसी - श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा - वाराणसी त्योहार स्पेशल के नाम से 26 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी.

त्योहार स्पेशल ट्रेन
त्योहार स्पेशल ट्रेन.

टी-20 वर्ल्ड कप: 20वां मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.

टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.