ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना काल में ठंड के बीच शिमला पुलिस तैयार

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:53 PM IST

पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए अपनी पूरी टीम तैयार कर ली है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए शहर की सड़कों पर 200 जवान ड्यूटी संभाले हुए हैं. इसके अलावा 6 अन्य टीम पुलिस ने रिजर्व रखी हैं. वहीं, कमांडो की अलग से एक टीम है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

शिमला: नए साल के जश्न में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. ये संदेश हिमाचल पुलिस के जवान इन दिनों शिमला घूमने आ रहे पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को दे रहे हैं. साल 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा. इस साल हिमाचल में टूरिस्ट सीजन पूरी तरह से ठप्प रहा.

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि साल के अंत में टूरिस्ट स्नो फॉल देखने और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और खासतौर पर हिमाचल पुलिस की जिम्मेवारी बढ़ गई है. शिमला पुलिस के पास एक तरफ तो कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करवाने की जिम्मेवारी है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर नए साल के जश्न में हुड़दंगियों की खैर खबर लेना भी पुलिस जवानों के जिम्मे है.

स्पेशल रिपोर्ट

शिमला में 95 प्रतिशत होटल बुक

साल के अंतिम सप्ताह में शिमला में एक साथ इतने टूरिस्ट आएंगे हिमाचल पुलिस को भी इसका आइडिया नहीं था. 31 दिसंबर तक होटल्स में एडवांस बुकिंग हो रखी है. शिमला के 95 प्रतिशत होटल इस वक्त फुल हैं. ऐसे में जाते साल में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौटी है. हालांकि पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नामुनकिन है.

पुलिस टीम तैयार

पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए अपनी पूरी टीम तैयार कर ली है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए शहर की सड़कों पर 200 जवान ड्यूटी संभाले हुए हैं. इसके अलावा 6 अन्य टीम पुलिस ने रिजर्व रखी हैं. वहीं, कमांडो की अलग से एक टीम है.

कोरोना काल में नए साल का जश्न फीका

कोरोना काल में नए साल का जश्न इस बार थोड़ा फीका रहने वाला है. 31 दिसंबर की रात को बाकी दिनों की तरह कर्फ्यू रात बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. ऐसे में टूरिस्ट और स्थानीय लोग रात के 10 बजे तक ही जश्न मना पाएंगे. पुलिस ने लोगों से सभी कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

इसे पुलिस की चेतावनी समझें या अपनी सुरक्षा पर इस बार कोरोना महामारी के चलते नए साल का जश्न कुछ दायरों को ध्यान में रखते हुए मनाना होगा. सर्दियों की शुरुआत होते ही हिमाचल में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए थे. हालांकि अभी कोरोना मामलों में कुछ कमी आई है, जिसके बाद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अब देखना होगा की नए साल के जश्न के बाद प्रदेश में महामारी की क्या स्थिती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.