ETV Bharat / state

अब जल्द खुलेगा शिमला के टाउन हॉल में हाई एंड कैफे, 3 माह के भीतर होगा तैयार

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 3:29 PM IST

शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल की धरातल मंजिल पर अब जल्द ही एक हाई एंड कैफे खुलने वाला है. जिसे लेकर दिल्ली की एक कंपनी ने नगर निगम के साथ एमओयू भी साइन किया है. नगर निगम शिमला हर महीने कंपनी से 13 लाख रुपए किराया वसूलेगी. (High End Cafe Open Soon in Town Hall Shimla)

अब जल्द खुलेगा शिमला के टाउन हॉल में हाई एंड कैफे
अब जल्द खुलेगा शिमला के टाउन हॉल में हाई एंड कैफे

नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली.

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल में जल्द हाई एंड कैफे खुलने वाला है. इसको लेकर दिल्ली की एक कंपनी के साथ नगर निगम शिमला ने समझौता कर लिया है. दिल्ली की कंपनी हर महीने नगर निगम को 13 लाख रुपए किराए के रूप में देगी. बता दें कि ये कंपनी टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की कंपनियों को काउंटर मुहैया करवाएगी. जहां पर लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न तरह के खाने की चीजें उपलब्ध हो जाएंगी.

3 माह के भीतर तैयार होगा कैफे- दिल्ली की कंपनी ने इसको लेकर बीते दिनों नगर निगम के साथ एमओयू भी साइन किया है. ये कैफे टाउन हॉल के धरातल मंजिल में खोला जाएगा. टाउन हॉल की धरातल मंजिल 3,800 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली हुई है. जहां अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की कंपनियों को काउंटर मुहैया करवाए जाएंगे. वहीं, आगामी 3 माह के भीतर यहां पर कैफे खोला जाएगा. नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि कैफे निगम के लिए राजस्व उत्पन्न करने में मदद करेगा.

शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल.
शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल.

114 साल पुराना है टाउन हॉल भवन- उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक कंपनी के साथ समझौता किया गया है, जो हर महीने नगर निगम शिमला को 13 लाख रुपए का भुगतान करेगा. उन्होंने कहा कि 10 साल की अवधि के लिए ये कंपनी को दिया गया हैं. जहां पर कंपनी हाई एंड कैफे खोलेगी. बता दें कि शिमला के मॉल रोड पर टाउन हॉल का भवन 114 साल पुराना है.

ब्रिटिश काल में हुआ था टाउन हॉल निर्माण- इस भवन का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था और टाउन हॉल भवन का जीर्णोद्धार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. पहले इस भवन में नगर निगम का कार्यालय होता था, लेकिन जीर्णोद्धार होने के कारण इस भवन में केवल महापौर और उपमहापौर के बैठने के लिए ही जगह दी गई है, जबकि धरातल और ऊपरी मंजिल व्यावसायिक प्रयोग के लिए दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Meets Rahul Gandhi: सीएम सुक्खू ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, गोवा और त्रिपुरा जाने का भी कार्यक्रम

Last Updated : Feb 10, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.