ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दी 2 एंबुलेंस, सरकार पर भी साधा हमला

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 4:31 PM IST

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस भेंट की हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर विधायक प्राथमिकता की योजनाएं लटकाने का आरोप जड़ते हुए करारा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका एजेंडा सदैव हर गांव तक पानी पहुंचाने का रहा है. लेकिन, प्रदेश सरकार हरोली में विपक्ष का विधायक होने के चलते विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्राथमिकता की तमाम योजनाओं को लटकाने का काम कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने डीसी राघव शर्मा और सीएमओ डॉ. रमन शर्मा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान की है. डीसी ऑफिस पहुंच मुकेश अग्निहोत्री ने दोनों गाड़ियों की चाबियां डीसी और सीएमओ को प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों द्वारा प्रबल आशंका जताई जा रही हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अनलॉक में जिस तरह से देश भर में माहौल बन रहा है, उसके चलते तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को महामारी के दौरान मदद प्रदान करने के लिए दो एंबुलेंस प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को भेंट की जा रही है ताकि लोगों को घरों से अस्पतालों तक और छोटे अस्पतालों से बड़े स्वास्थ्य संस्थानों तक शिफ्ट करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी सामने न आने पाए.

वीडियो.

कोविड-19 के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान करने का वायदा किया था. स्वास्थ्य विभाग भेंट की जाने वाली यह दोनों एंबुलेंस रोगियों को शिफ्ट करने में काफी सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दूसरी लहर के दौरान लोगों को एंबुलेंस की उपलब्धता 3 से 4 घंटे के बीच हो रही थी. जिसके चलते कई लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसी के चलते विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान करने का फैसला लिया गया. यह दोनों एंबुलेंस हरोली के कोविड-19 अस्पताल को दी जाए, ताकि रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देशभर में कोविड-19 की तीसरी लहर के जल्द आने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं. ऐसे में विकट परिस्थितियों के दौरान हमारे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान हो सके और उन्हें समयबद्ध तरीके से स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके, इसमें यह दोनों एंबुलेंस काफी सहायक सिद्ध होगी.

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर विधायक प्राथमिकता की योजनाएं लटकाने का आरोप जड़ते हुए करारा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका एजेंडा सदैव हर गांव तक पानी पहुंचाने का रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार हरोली में विपक्ष का विधायक होने के चलते विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्राथमिकता की तमाम योजनाओं को लटकाने का काम कर रही है.

विधानसभा क्षेत्र के खेतों तक जहां सिंचाई योग्य पानी नहीं पहुंच रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पीने योग्य पानी से भी वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में विधायक प्राथमिकता के तहत करीब 40 करोड़ रुपए की पानी की स्कीमें प्रदेश सरकार को दी गई, लेकिन केवल विपक्ष का विधायक होने के चलते विधानसभा क्षेत्र के लोगों की यह मांगे पूरी नहीं की जा सकी है.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब भी विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में पेयजल पहुंचाने के लिए 3.40 करोड़ रुपए की एक स्कीम विधायक प्राथमिकता के तहत डाली गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन होने के बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए कम से कम 40 करोड़ रुपए की योजनाएं केवल मात्र पानी को लेकर प्रदेश सरकार को विधायक प्राथमिकता के तौर पर सौंपी. लेकिन केवल मात्र कांग्रेसी विधायक होने का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

वर्ष 2021-22 के लिए भी उन्होंने विधायक प्राथमिकता के तहत करीब 3.40 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी पेयजल योजना विधायक प्राथमिकता के तहत सरकार को दी है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में पानी के एजेंडे को किसी भी कीमत पर रुकने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र के साथ हो रहा भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

Last Updated : Jul 24, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.