ETV Bharat / state

सड़क के उद्घाटन में न बुलाने पर भड़के विधायक विनय कुमार, सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:12 PM IST

सिरमौर के रेणुका में आधी अधूरी सड़कों के उद्घाटन करने पर विधायक विनय कुमार भड़क गए (MLA Vinay Kumar) है. उन्होंने सरकार पर वाहवाही लूटने के लिए सड़कों के उद्घाटन करने और स्थानीय विधायक की अनदेखी के आरोप लगाया है. शिमला में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर में सड़कों की हालत खस्ता है. सड़कों पर गड्ढे नहीं है, बल्कि गड्ढों में सड़कें हैं और ये सरकार सड़कों की हालत नहीं सुधार (Bad conditions of road in sirmaur) रही है.

MLA Vinay Kumar.
विधायक विनय कुमार.

शिमला: सिरमौर के रेणुका में आधी-अधूरी सड़कों के उद्घाटन करने पर विधायक विनय कुमार भड़क गए (MLA Vinay Kumar) है. उन्होंने सरकार पर वाहवाही लूटने के लिए सड़कों के उद्घाटन करने और स्थानीय विधायक की अनदेखी के आरोप लगाया है. शिमला में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर में सड़कों की हालत खस्ता है. सड़कों पर गड्ढे नहीं है, बल्कि गड्ढों में सड़कें हैं और ये सरकार सड़कों की हालत नहीं सुधार (Bad conditions of road in sirmaur) रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों सिरमौर का दौरे (CM Jairam sirmaur tour) कर रहे, लेकिन उन्हें सड़कों की हालत नजर नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा भी हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं. जबकि पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद सड़क मार्ग से ही विधानसभाओं का दौरा करते थे. जिससे उन क्षेत्रों की सड़कें की हालत भी सही रहती थी. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आधी अधूरी सड़क का सांसद सुरेश कश्यप द्वारा वीरवार को उद्घाटन किया जा रहा है.

विधायक विनय कुमार.

उन्होंने कहा कि इस सड़क की अभी तक टारिंग भी पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा रेणुका बोरली से सीयू सड़क, जिसका शिलान्यास पूर्व की वीरभद्र सरकार में किया गया था और उन्हें उद्घाटन समारोह में बुलाया तक नहीं गया. उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जहां पर कांग्रेस के विधायक है, वहां पर सड़क निर्माण के लिए कम बजट दिया जा रहा है और विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मनाली विधानसक्षा क्षेत्र में विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: गोविंद सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.