ETV Bharat / state

लुहरी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन को राकेश सिंघा की चेतावनी, कहा: मांगें पूरी करें नहीं तो प्रदर्शन के लिए रहें तैयार

author img

By

Published : May 24, 2022, 12:22 PM IST

Rakesh Singha
राकेश सिंघा

लुहरी जल विद्युत परियोजना (Luhri Hydroelectric Project) के चलते प्रभावितों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है. प्रभावितों को आ रही समस्याओं पर ठियोग के विधायक राकेश सिंघा (Theog MLA Rakesh Singha) ने एसजेवीएन को आड़े होथों लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को आ रही समस्याओं को कोई गौर नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रभावितों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. ऐसे में जल्द लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए.

रामपुर: लुहरी जल विद्युत परियोजना (Luhri Hydroelectric Project) के चलते प्रभावितों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है. प्रभावितों को आ रही समस्याओं पर ठियोग के विधायक राकेश सिंघा (Theog MLA Rakesh Singha) ने एसजेवीएन को आड़े होथों लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को आ रही समस्याओं को कोई गौर नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रभावितों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. ऐसे में जल्द लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों के सदस्यों को परियोजना में स्थाई रोजगार दिए जाने, परियोजना से प्रभावित हुई फसलों का मुआवजा देने, प्रभावित पंचायतों में पानी की उचित व्यवस्था करने और गैर कानूनी तरीके से डंपिंग पर रोक लगाने का मांग भी उठाई.

उन्होंने ये बात बीते दिनों लुहरी जल विद्युत परियोजना कार्यालय के बाहर किसान सभा द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कही. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर कुछ प्रभावित एसजेवीएन कार्यालय के बाहर क्रमिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं. प्रभावितों ने एसजेवीएन प्रबंधन को 6 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर तब तक मांगें पूरी नहीं की गई, तो 6 जून को एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएघा. राकेश सिंघा ने प्रभावितों से अपिल की है की वे 6 जून को भारी संख्या में आकर प्रदर्शन को सफल बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.