ETV Bharat / state

गेयटी में कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री बोले- क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप खोले जाएंगे सरकारी संस्थान

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:24 PM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में आज ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन की ओर से आज गेयटी थियेटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ननखड़ी क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप सरकारी संस्थान खोले जाएंगे. क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मामले समय-समय पर उठाए जाएंगे.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ननखड़ी क्षेत्र के विकास को गति देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने टिक्कर खमाडी सड़क को प्राथमिकता के तौर पर सुधार कार्य पूर्ण करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि टिक्कर खमाडी सड़क के लिए प्राथमिकता के तौर पर करीब 4 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि बुशहर की संस्कृति और वेशभूषा को जीवंत बनाए रखने के लिए संगठन बेहतरीन कार्य कर रहा है.

गेयटी थियेटर में ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन का कार्यक्रम.
गेयटी थियेटर में ननखड़ी छात्र कल्याण संगठन का कार्यक्रम.

खेल मंत्री ने कहा कि ननखड़ी क्षेत्र में विकास को गति पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने दी है. इस गति को आगामी समय में और तेजी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामपुर के दत्तनगर में खेल छात्रावास के लिए 60 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. जल्द ही इसको रामपुर क्षेत्र के लिए लोकार्पित किया जाएगा. रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र का जल्द दौरा करने की बात भी उन्होंने कही. इस दौरे के दौरान क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

उन्होंने छात्र संगठन के लिए 25 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा भी की. कार्यक्रम में रामपुर के किन्नू पंचायत के शहीद पवन दंगल के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक नंद लाल ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह का टिक्कर खमाड़ी सड़क के लिए बजट प्रावधान पर आभार जताया. उन्होंने छात्रों से बुशहर की संस्कृति को बचाए रखने की भी अपील की.

साथ ही आश्वासन दिया कि क्षेत्र के छात्रों को पेश आने वाली सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. छात्रों ने कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा धनश्याम चंद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर के अध्यक्ष सतीश वर्मा, छात्र संगठन के चेयरमैन अक्षित चौहान, अध्यक्ष रिशब मैहता, उपाध्यक्ष श्वेता ब्रेटो, महासचिव निश्चल खूंड सहित विभिन्न चुने हुए जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: सराज: सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा, सोने से बने रथ में विराजमान हुए देवता, देव ध्वनियों से गूंज उठी सराजघाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.