ETV Bharat / state

निष्ठा प्रोग्राम से प्रारंभिक शिक्षकों को मिलेगा लाभ, MHRD मिनिस्टर करेंगे योजना का शुभारंभ

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:13 PM IST

मानव संसाधन मंत्रालय ने बच्चों के पढ़ाई के स्तर को प्रारंभिक शिक्षा से ही सुदृढ़ बनाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए हैं. इसमें लर्निंग आउटकम पर भी फोकस किया जा रहा है. इसी के तहत एक पहल यह की जा रही है कि प्रारंभिक शिक्षकों के टीचिंग स्किल्स में सुधार किया जा सके. इसके लिए निष्ठा प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है.

निष्ठा प्रोग्राम से प्रारंभिक शिक्षकों को मिलेगा लाभ

शिमला: देश भर के शिक्षकों को ट्रेनिंग को एक समान करने को केंद्र सरकार में निष्ठा योजना का नाम दिया हैं. निष्ठा कार्यक्रम के तहत ही अब हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी शिक्षकों को एक ही पैटर्न पर ट्रेनिंग दी जाएगी.

केंद्र सरकार के इस नए प्रोग्राम का लाभ प्रदेश के 42 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को मिलेगा जिन्हें इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट यानि निष्ठा योजना को देश भर के 42 लाख प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है.

वीडियो

बता दें कि इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय एमएचआरडी मंत्री 21 अगस्त को करेंगे. कार्यक्रम के लॉन्च होने के बाद इस योजना के तहत प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बनाए गए नेशनल रिसोर्स ग्रुप्स अगल-अलग राज्यों में जा कर वहां के स्टेट रिसोर्स ग्रुप्स को पहले प्रशिक्षित करेंगे. इसके बाद राज्य के रिसोर्स ग्रुप्स राज्य में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे.

हिमाचल में 350 शिक्षकों का एक रिसोर्स ग्रुप बनाया गया है जिनको यह प्रशिक्षण नेशनल रिसोर्स ग्रुप की ओर से दिया जाएगा. प्रदेश सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि निष्ठा प्रोग्राम के तहत प्रदेश में अक्टूबर माह में नेशनल रिसोर्स ग्रुप की 15 सदस्यों की टीम आएगी. यह टीम प्रदेश के 350 रिसोर्स ग्रुप को प्रशिक्षण देगी.

ये भी पढ़ें: डलहौजी-लहाड़ू मार्ग पर कीचड़ में धंसी बोलेरो, 'पीले पंजे' से किया रेस्क्यू

बात दें कि मानव संसाधन मंत्रालय ने बच्चों के पढ़ाई के स्तर को प्रारंभिक शिक्षा से ही सुदृढ़ बनाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए हैं. इसमें लर्निंग आउटकम पर भी फोकस किया जा रहा है. इसके तहत एक पहल यह की जा रही है कि प्रारंभिक शिक्षकों के टीचिंग स्किल्स में सुधार किया जा सके. इसके लिए निष्ठा योजना शुरू किया जा रहा है.

Intro:देश भर के शिक्षकों को ट्रेनिंग को एक समान करने को केंद्र सरकार में निष्ठा योजना का नाम दिया हैं । निष्ठा कार्यक्रम के तहत ही अब हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी शिक्षकों को एक ही पैटर्न पर ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्र सरकार के इस नए प्रोग्राम का लाभ प्रदेश के 42 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को मिलेगा जिन्हें इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट यानी निष्ठा योजना को देश भर के 42 लाख प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य दे शुरू की जा रही है। इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय एमएचआरडी मंत्री 21 अगस्त को करेंगे।


Body:कार्यक्रम के लांच होने के बाद इस योजना के तहत प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बनाए गए नेशनल रिसोर्स ग्रुप्स अगल अलग राज्यों में जा कर वहां के स्टेट रिसोर्स ग्रुप्स को पहले प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद राज्य के रिसोर्स ग्रुप्स राज्य में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। हिमाचल में 350 शिक्षकों का एक रिसोर्स ग्रुप बनाया गया है जिनको यह प्रशिक्षण नेशनल रिसोर्स ग्रुप की ओर से दिया जाएगा।


Conclusion:पप्रदेश सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि निष्ठा प्रोग्राम के तहत प्रदेश में अक्टूबर माह में नेशनल रिसोर्स ग्रुप की 15 सदस्यों की टीम आएगी। यह टीम प्रदेश के 350 रिसोर्स ग्रुप को प्रशिक्षण देगी। बात दे की मानव संसाधन मंत्रालय ने बच्चों के पढ़ाई के स्तर को प्रारंभिक शिक्षा से ही सुदृढ़ बनाने के लिए क़ई तरह के प्रोग्राम चलाए है। इसमें लर्निंग आउटकम पर भी फोकस किया जा रहा है । इसी के तहत एक पहल यह की जा रही है कि प्रारंभिक शिक्षकों के टीचिंग स्किल्स में सुधार किया जा सके । इसी के लिए यह निष्ठा प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.