ETV Bharat / state

15 मई को शिमला वासियों को मिलेंगे मेयर व डिप्टी मेयर, 14 होगी कांग्रेस पार्षदों की बैठक

author img

By

Published : May 11, 2023, 7:30 PM IST

Updated : May 12, 2023, 6:12 AM IST

Shimla Nagar Nigam Chunav Results
डिजाइन फोटो.

हाल ही में नगर निगम चुनाव संपन्न हुए हैं. वहीं, कांग्रेस को जीत मिली है. ऐसे में 14 मई को नगर निगम के नव निवार्चित कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई है. ऐसे में 15 मई को नगर निगम का सदन बुलाने की तैयारी है जिसमें मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा, इस तरह इस दिन दोनों का चयन कर लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: राजधानी शिमला के लोगों को 15 मई को मेयर और डिप्टी मेयर मिल सकता है. कांग्रेस ने अबकी बार नगर निगम बहुमत से जीता है और ऐसे में मेयर व डिप्टी मेयर भी कांग्रेस का ही बनना तय है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से लौट आए हैं और प्रतिभा सिंह भी शनिवार को शिमला पहुंच रही हैं. ऐसे में 14 मई को नगर निगम के नव निवार्चित कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई है. इसके बाद 15 मई को नगर निगम का सदन बुलाने की तैयारी है जिसमें मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा, इस तरह इस दिन दोनों का चयन कर लिया जाएगा.

नगर निगम शिमला के मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर 14 मई को स्थिति साफ हो जाएगा. इस दिन नगर निगम के कांग्रेस नव निवार्चित पार्षदों की बैठक रखी गई है, जिसमें पार्षदों की राय के बाद मेयर व डिप्टी मेयर के पदों के लिए सर्वसम्मति बनाई जाएगी. इसमें मेयर पद के लिए मेयर व डिप्टी मेयर का नाम सामने रखा जाएगा जिस पर पार्षद फैसला लेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से शिमला पहुंच गए हैं और प्रतिभा सिंह भी शनिवार को शिमला वापस पहुंच जाएंगी. वहीं इसके लिए पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तेंजेंद्र पाल सिंह बिट्टू भी आ सकते हैं. बिट्टू नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे. वह इसको लेकर पार्षदों से भी राय ले सकते हैं.

सुरेंद्र चौहान का मेयर बनना तय: नगर निगम के मेयर पद के लिए छोटा शिमला के पार्षद सुरेंद्र चौहान प्रबल दावेदार हैं. सुरेंद्र चौहान तीसरी बार यहां से पार्षद चुने गए हैं और इससे पहले वह 2007 और 2012 में भी पार्षद रह चुके हैं. सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी हैं और मुख्यमंत्री का वार्ड भी छोटा शिमला में ही पड़ता है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजनीति में जब कदम रखा तो सुरेंद्र चौहान और कुछ अन्य साथी उनके साथ ही थे. हालांकि मेयर पद के लिए टूटीकंडी से पार्षद ऊमा कौशल ने भी अपनी दावेदारी जताई हैं और रामबाजार से पार्षद सुषमा कुठियाला ने भी मेयर या डिप्टी मेयर में से कोई एक पद मांगा है. लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली पसंद सुरेंद्र चौहान ही है और ऐसे में सुरेंद्र चौहान को पद देने के लिए सभी पार्षद सहमत हो जाएंगे.

महिला को दिया जा सकता है डिप्टी मेयर का पद: डिप्टी मेयर पद के लिए भट्टाकुफर से नरेंद्र ठाकुर के साथ साथ साथ टूटीकंडी से उमा कौशल व रामबाजार से सुषमा कुठियाला की भी दावेदारी बन रही है. हालांकि नरेंद्र ठाकुर पहले प्रबल दावेदार थे वो तीसरी बार चुनकर आए हैं. लेकिन मेयर पद के लिए एक नाम आगे आने से उमा कौशल और सुषमा कुठियाला में से किसी एक को इस पद के लिए कंसीडर किया जा सकता है. यह इसलिए भी है, क्योंकि अबकी बार नगर निगम में महिलाओं का दबदबा है. सदन में कांग्रेस की 14 महिलाएं चुनकर आई हैं. इस तरह नगर निगम में महिलाओं का पलड़ा भारी है. ऐसे में उमा कौशल और सुषमा कुठियाला में से किसी एक को डिप्टी मेयर पद दिया जा सकता है. उमा कौशल टुटीकंडी से तीसरी बार चुनकर आई हैं जबकि सुषमा कुठियाला लगातार तीसरी बार रामबाजार से चुनकर आई हैं.

पार्षदों की बैठक में तय होंगे मेयर व डिप्टी मेयर: मेयर व डिप्टी मेयर के पदों के लिए पार्षदों में सहमति बनाने की पार्टी कोशिश कर रही है. हालांकि मेयर पद के लिए सभी पार्षदों में एक तरह की आम सहमति हो सकती है लेकिन डिप्टी मेयर पद के लिए काफी खींचतान होने की संभावना है. ऐसे में कांग्रेस कोई फार्मूला तय कर सकती है जिसमें डिप्टी मेयर का पद रोटेशन के आधार पर अढ़ाई-अढ़ाई साल के लिए दिया जा सकता है. ऐसे में 14 मई को होने वाली पार्षदों की बैठक में मेयर व डिप्टी मेयर के पदों के नाम पर तय होगा. इसके बाद 15 मई को नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नगर निगम के पार्षदों की बैठक 14 मई को होगी जिसमें मेयर व डिप्टी मेयर के पदों के नाम तय किए जाएंगे. 15 मई को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेयर व डिप्टी मेयर कौन बनेगा, यह पार्षद और पार्टी मिलकर तय करेंगे.

Read Also- मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023, कार्यक्रम को लेकर इन तीन राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Last Updated :May 12, 2023, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.