ETV Bharat / state

Magic show in Shimla: 5 जून से शिमला में होगा मैजिक शो का आयोजन, स्थानीय और पर्यटक ले सकेंगे आनंद

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:53 PM IST

प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार से विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. जिसका स्थानियों के साथ शिमला आने वाले सैलानी भी लुल्फ उठा सकेंगे.

Magician Samrat Shankar Magic show in Shimla
कल से शहरवासी उठाएंगे जादूगर सम्राट शंकर के जादू का लुत्फ

शिमला: राजधानी शिमला में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी भी सोमवार से जादूगर सम्राट शंकर के जादू का लुत्फ ले सकेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल रहेंगे. विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अपनी कला का जादूगर बिखेरेंगे. रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सम्राट शंकर ने कहा की वह शिमला में 7वीं बार अपनी जादू की कला लोगों को दिखाएंगे.

चैरिटी के लिए किए 25000 शो: उन्होंने कहा अब तक वे 30,000 शो कर चुके हैं, जिनमे से 25,000 शो उन्होंने चैरिटी के लिए किए है. यही नहीं मुक-बधिर और कारगिल युद्द और सुनामी के समय भी उन्होंने मैजिक शो से मिले पैसा राहत कोष में जमा करवाए हैं. उन्होंने कहा उनके जादू का उद्देश्य समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करना है. लोगों के अंधविश्वास को दूर करना है. उन्होंने कहा कला प्रदर्शन के समय विभिन्न जन संदेश जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, एड्स से बचो, रक्तदान महादान जैसे जरूरी संदेश लोगों को दिए जाते है.

दिन में होंगे दो मैजिक शो: सोमवार को शाम 6:30 पर पहला शो चलेगा. शंकर ने बताया मंगलवार से शनिवार हर रोज दो शो दिखाए जाएंगे. जबकि रविवार को तीन शो होंगे. इस शो की टिकट 100 रुपए से 200 रुपए तक रखी गई है. जादूगर शंकर ने हिमाचल सरकार से अकेडमी की मांग की. उन्होंने कहा अगर सरकार हमे अकेडमी खोलने के निशुल्क भूमि देती है तो यहां पर युवाओं को जादू की कला सिखाई जाएगी. जिसमें एक साल का डिप्लोमा दिया जाएगा.

अकेडमी खुलने से युवाओ को मिलेगा रोजगार: उन्होंने कहा अकेडमी खुलने से युवाओ को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा पूरे विश्व मे उनके सैंकड़ो शिष्य हैं, जो स्कूलों कॉलेजो अपने जादू को दिखाते हैं. इस विद्या को ललित कला में शामिल किया जा सकता है. यह विद्या योग के साथ जुड़ी है. उन्होंने कहा कि यह ऐसी विद्या है जिसे हम परिवार के साथ भी देख सकते है.

ये भी पढ़ें: Shimla Summer Festival का आज तीसरा दिन, पंजाबी गायक सतिंदर सरताज बिखेरेंगे सुरों का जादू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.