ETV Bharat / state

हिमाचल में हर साल आग मचाती है तबाही, हादसों पर काबू पाने के लिए करने होंगे ये उपाय

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:57 PM IST

हिमाचल में हर साल आग की वजह से हजारों हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो जाते हैं. रिहायशी इलाकों में आग की घटना से मकान और गौशालाएं जलकर राख हो जा रही हैं. प्रदेश में दो फायर सीजन होते हैं. पहले फायर सीजन में रिहायशी इलाकों में तो वहीं, दूसरे सीजन में जंगलों में आग की घटनाएं ज्यादा घटती हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ जनभागीदारी भी जरूरी है.

Photo
फोटो

शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, अमूमन वनों में लगने वाली आग को फॉरेस्ट फायर सीजन से जोड़ा जाता है. गर्मियों में हिमाचल में हर साल हजारों हेक्टेयर जंगल आग लगने से सुलगते हैं और करोड़ों की वन संपदा राख हो जाती है. इसी तरह सर्दियों के मौसम में ग्रामीण इलाकों में घरों और गौशालाओं में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.

जंगल और रिहायशी इलाकों में लगने वाली आग से हर साल लाखों का रुपये का नुकसान होता है. ग्रामीण इलाकों में घरों और गौशालाओं में लगने वाली आग का मुख्य कारण लकड़ी के स्ट्रक्चर हैं इसके अलावा लापरवाही के कारण भी आग लगती है. इसके अलावा कस्बों और शहरों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में आंख से तबाही देखने को मिलती है.

हर सीजन में हो रही अग्निकांड की 80 से 100 घटनाएं

हिमाचल में दो फायर सीजन होते हैं. हर सीजन में करीब 80 से 100 आग लगने की घटनाएं घटती है. पहले फायर सीजन (दिसंबर से फरवरी माह) में आग की घटनाएं ज्यादा होती हैं. क्योंकि इस दौरान ठंड से बचने के लिए लोग घरों और गौशालाओं में आग और अंगीठी जलाते हैं. ऐसे में आग लगने का अंदेशा अधिक हो जाता है. वहीं, दूसरे फायर सीजन (मई से जून माह) में गर्मी की वजह से जंगलों में आगजनी की घटना अधिक होती है. कई लोग धूम्रपान करने के बाद जलती बीड़ी सिगरेट जंगलों में फेंक देते हैं इससे भी आग लगती है.

वीडियो.

जंगल में घटती हैं अधिकांश घटनाएं

हिमाचल में आग लगने की अधिकांश घटनाएं जंगलों में पेश आती हैं. वनों की आग से होने वाले नुकसान को कम करने के प्रयास होते हैं. लेकिन दुर्गम क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते. यही हालात ग्रामीण इलाकों में लकड़ी से बने घरों और गौशालाओं में भी देखने को मिलते हैं.

आग की घटनाओं पर समय रहते पाया जा सकता है काबू

यूनाइटेड नेशन के साथ आपदा प्रबंधन में काम कर चुकीं विशेषज्ञ मीनाक्षी रघुवंशी बताती हैं कि आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सकता है मीनाक्षी के अनुसार सरकार को समय-समय पर अग्निकांड के लिहाज से संवेदनशील जगहों में मॉक ड्रिल करनी चाहिए इससे सरकारी मशीनरी की क्षमता का भी आकलन हो जाता है.

ग्रामीण इलाकों में सामूहिक स्तर पर प्रयास करके वाटर टैंक बनाए जाने चाहिए वहां हर समय खाली पार्टियों को भी रखना चाहिए ताकि आपात स्थिति में सबसे पहले ग्रामीण खुद आग बुझाने का प्रयास कर सकें उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर भी फायर सीजन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए.

घटनाओं से बचने के लिए करें ये उपाय

⦁ अपने घरों में पुरानी बिजली की तारों की रिपेयर करवाएं और अच्छी किस्म की तारों का प्रयोग करें, ताकि किसी तरह का शॉर्ट सर्किट न हो सके. आज कल आधुनिक तरीके के उपकरण बाजार में उपलब्ध है, जो शॉर्ट सर्किट के खतरे को निष्क्रिय करते हैं.

⦁ अपने घरों में लकड़ी/ कोयले की अंगीठी न जलाएं. कई बार हम लोग आग का ताप लेकर सो जाते हैं और अंगीठी जलती रहती है. कई बार उससे निकली चिंगारी भी घर को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए इस प्रकार की अंगीठी को सोने से पूर्व बुझाकर घर से बाहर रख दें व प्रयोग के दौरान वायु प्रवाह के लिए खिड़की को थोड़ा खुला रखें.

⦁ अपने घरों में सूखी घास, जंगलों व ज्वलनशील पदार्थों के पास धूम्रपान न करें. अगर धूम्रपान कर ही रहे हैं तो जले हुए माचिस की तीली व बीड़ी-सिगरेट के जले हुए टुकड़ों को लापरवाही से इधर-उधर न फेंके और इन्हें ठीक से बुझाना सुनिश्चित करें.

⦁ घास काटने के बाद आग न लगाएं. अक्सर यह आग हवा के साथ तेजी से फैल जाती है, जिसमें नियंत्रण नहीं रहता. इससे अत्यधिक नुकसान होता है और आग फैलती-फैलती गांव तक आ सकती है.

⦁ अपने घरों में ज्वलनशील पदार्थों को जैसे की मिट्टी का तेल, पेट्रोल आदि को घर से बाहर एक सुरक्षित जगह रखें.

⦁ उपयोग के बाद गैस-चूल्हे को ठीक से बंद करना सुनिश्चित करें और सिलेंडर को रेगुलेटर से ऑफ करें.

⦁ अपने-अपने घरों में फायर एक्सटिंगिशर लगाएं और इसकी वैधता अवधि को चेक करते रहें.

⦁ अपने-अपने घरों के आस पास छोटे पानी का टैंक बनाएं. यदि जगह नहीं है तो गांव के बाहर एक बड़ा टैंक बनाएं, ताकि आपातकालीन स्थिति में इसका फायदा उठाया जा सके.

कोटखाई में भीषण अग्निकांड

पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के रिहायशी इलाकों में घटित आगजनी की घटनाओं पर नजर डालें तो बीते बुधवार को शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई के फनैल गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है. इस अग्निकांड में छह घर जलकर राख हो गए, जबकि एक महिला के जिंदा जल गई. इस अग्निकांड में कई परिवार बेघर हो गए हैं और लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हालांकि अभी कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगा पाना मुश्किल है.

ननखड़ी के समीप गांव में आग लगने से 5 मकान जले

शिमला जिले के तहत ननखड़ी विकास खंड की अड्डू पंचायत में 25 फरवरी 2021 गुरुवार शाम को भीषण अग्निकांड में पांच मकान जलकर राख हो गए. अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ और पांच परिवार बेघर हो भी गए. इसमें पांच परिवारों के 17 सदस्यों के सिर से छत छिन गई है. लकड़ी के बने इन पांच घरों में कुल 41 कमरे थे, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं.

कोटखाई के थरोला गांव आग से 50 कमरे राख

शिमला जिले की तहसील कोटखाई के थरोला गांव में 1 अप्रैल 2021 को आग लगने से छह घरों के करीब 50 कमरे राख हो गए. इस अग्निकांड से 15 परिवार बेघर हो गए. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. सूचना मिलने के बाद दमकल दस्ते और पुलिस प्रशासन की टीमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

रोहड़ू उपमंडल के बागी गांव में आग से 13 परिवार बेघर

शिमला जिले में रोहड़ू उपमंडल के बागी गांव में 26 दिसंबर 2020 को अग्निकांड की भीषण घटना सामने आई. ग्राम पंचायत लोहरकोटी के बागी गांव में शाम करीब साढ़े 5 बजे एक मकान में आग की लपटें देखी गई. सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल विभाग और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए. इस अग्निकांड में 13 परिवार बेघर हो गए. इन परिवारों के आशियानों के साथ जीवन भर की जमा पूंजी भी जलकर राख हो गई. बेघर हुए लोगों के पास महज बदन पर पहने हुए कपड़े ही शेष बच पाए हैं.

तरपुनु गांव में आगजनी में जिंदा जला 48 वर्षीय व्यक्ति

चौपाल के तहत पड़ने वाले तरपुनु गांव में आगजनी की घटना में 48 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रमेश वर्मा गांव तरपुनु के तौर पर की गई है. अग्निकांड की यह घटना वीरवार सुबह करीब 4:30 बजे पेश आई. 18 कमरों के मकान में अचानक आग भड़क गई. जिस वक्त आग भड़की सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. अग्निकांड का पता चलते ही सभी बाहर की ओर भागे और रमेश वर्मा आग की चपेट में आ गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, वीकेंड लॉकडाउन पर विचार कर रहा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.