ETV Bharat / state

शिमला: ढिंगू माता मंदिर जाने वाले रोड पर लैंडस्लाइड, चंद सेकेंड में धराशायी हुई सड़क

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला में ढिंगू माता मंदिर को जानी वाली सड़क बंद हो चुकी है. वहीं, लैंडस्लाइड की घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Landslide on Shimla Dhingu temple road).

Landslide on Shimla Dhingu temple road
ढिंगू माता मंदिर जाने वाले रोड पर लैंडस्लाइड

ढिंगू माता मंदिर जाने वाले रोड पर लैंडस्लाइड

शिमला: राजधानी शिमला में बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी शिमला के संजौली ढिंगू मंदिर को जाने वाली सड़क पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. यहां चंद सेकंड में सड़क धराशाई हो गई. सड़क के नीचे भवन निर्माण का कार्य में चल रहा था. जहां पर मशीनरी खुदाई कर रही थी. गनीमत ये हुई की चपेट में कोई नहीं आया. लैंडस्लाइड के चलते सड़क पूरी नीचे आ गई है. जिससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. इस सड़क पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है. सड़क धंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर जाने के लिए लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है.

बता दें इस बार मॉनसून फिर शुरू होते ही बारिश का लगातार दौर जारी है और शिमला सहित प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है. जिससे प्रदेश भर में काफी नुकसान भी हो रहा है. प्रदेश में 24 जून से अब तक 353 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति बारिश की भेंट चढ़ चुकी है. इससे कई लोगों से उनका आशियाना हमेशा हमेशा के लिए छिन गया है, जबकि कई घरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 घायल हुए हैं. 42 की मौत सड़क दुर्घटनाओं और ढांक से गिरने से हुई है, जबकि एक की मौत फ्लैश-फ्लड की चपेट में आने से हुई है.

पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है और जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से आगामी 2 दिन के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन खासकर पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि बारिश होने पर नदी नालों के पास ना जाएं.

ये भी पढे़ं- Heavy Rain Red Alert in Himachal: हिमाचल में भारी बारिश को लेकर Red अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका

ये भी पढे़ं- Kasauli Landslide: किम्मूघाट-चक्कीमोड़ में खिसकी पहाड़ी, एक मकान धंसा, कई घरों पर मंडराया खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.