ETV Bharat / state

Jairam Thakur On Sukhu Govt: जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर हमला, बोले- 9 माह में 1000 संस्थान बंद करने के अलावा क्या किया?

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:10 PM IST

Jairam Thakur targeted Sukhu government
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकारी संस्थान बंद होने के मुद्दे पर सुक्खू सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि अगर यह लागू होता है, तो देश का पैसा और समय दोनों बेचेगा. पढ़ें पूरी खबर...(Jairam Thakur targeted Sukhu govt) (Jairam Thakur on One Nation One Election)

जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर हमला

शिमला: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 9 माह पूरा करने जा रही प्रदेश की सुखविंदर सरकार पर हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार आपदा से निपटने में विफल रही है. उन्होंने कहा जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं और अब तो हद ही हो गई कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी जिसके पास 140 से अधिक महाविद्यालय थे, उनमें से बड़ी संख्या में महाविद्यालय काट दिए गए हैं. अब इस संस्थान के पास केवल तीन जिलों के महाविद्यालय हीं होंगे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री केवल खबरें बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जब खबरें बनती नहीं तो कोई ना कोई संस्थान बंद कर देते हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्तियों की फेहरिस्त लंबी है. वहीं, एक और पद सृजित किया गया है. ऐसे में सरकार कर्ज का बोझ बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कई सड़कें ठप पड़ी है और उनको खोलने का काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है. जहां भाजपा के लोग अपनी जेसीबी मुफ्त देकर रोड खोलना चाह रहे हैं, तो उनके युवा मंत्री नहीं करने देते हैं.

'वन नेशन वन इलेक्शन से बेचेगा देश का पैसा और समय': जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में तालमेल की कमी है,अभी तक आपदा में कितना नुकसान हुआ उसको लेकर कांग्रेस के आंकड़े भी स्थिर नहीं है. मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, तो मंत्री कुछ और ही कहते हैं. उन्होंने कहा की राजिंद्र राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए. पत्र में बाते तो गंभीर है. वहीं, "वन नेशन वन इलेक्शन" पर जय राम ठाकुर ने कहा की पीएम मोदी इस पर बार-बार कहते रहे हैं. अब इसको लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है. यदि वन नेशन वन इलेक्शन देश में लागू होता है तो देश का पैसा और समय दोनों बेचेगा.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu On Jairam: अफसरशाही पर सियासी घमासान, CM सुक्खू का पलटवार, बोले- अपने गिरेबान में झांकें जयराम, हमारी सरकार में अफसर खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.