सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:43 PM IST

Cm jairam thakur
Cm jairam thakur ()

प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए खाद्य तेलों पर अगले चार महीनों के लिए अनुदान राशि दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर करने का फैसला लिया है. इसके अलावा एपीएल परिवारों के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है.

शिमला: जयराम सरकार ने बीपीएल परिवारों (Below Poverty Line) के लिए खाद्य तेलों पर अगले चार महीनों के लिए अनुदान राशि दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर और एपीएल परिवारों (Above Poverty Line) के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से अगले चार महीनों में उपभोक्ताओं को 13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय लाभ होगा. इससे 18.71 लाख कार्डधारकों को लाभ होगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के माध्यम से प्रदेश के उपभोक्ताओं को 32 लाख लीटर खाद्य तेल प्रदान कर रही है. राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य तेलों पर बीपीएल परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर और एपीएल परिवारों को पांच रुपये प्रति लीटर रुपये की सब्सिडी (subsidy) प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 18.71 लाख कार्ड धारक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

पढ़ें- HPU में एसएफआई ने कार्यकारी समिति के सदस्यों को सौंपा ज्ञापन, मांगों को जल्द पूरा करने की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.