ETV Bharat / state

जयराम कैबिनेट की बैठक 7 जुलाई को, पूर्ण अनलॉक पर हो सकती है चर्चा

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 7:03 PM IST

jairam cabinet meeting
जयराम कैबिनेट

जयराम कैबिनेट की बैठक (jairam cabinet meeting) 7 जुलाई को होगी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए पूर्ण अनलॉक पर चर्चा की संभावना है. वहीं, यूनिवर्सिटी और कॉलेज शुरू करने पर भी विचार करने की बात कही जा रही है.

शिमला: जयराम ठाकुर कैबिनेट की बैठक (jairam cabinet meeting) 7 जुलाई को होगी. राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ (State Guest House Peterhoff) में सुबह करीब 10:30 बजे शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने पर फैसला हो सकता है. इसके साथ ही तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी कक्षाएं शुरू करने पर फैसले लिए जा सकते हैं.

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद प्रदेश सरकार धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने की कोशिशें कर रही है, ऐसे में कैबिनेट बैठक में पूर्ण अनलॉक की तरफ बढ़ा जा सकता है. हालांकि, कैबिनेट बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है, ऐसे में शिक्षण संस्थानों मैं कक्षाएं शुरू करने पर भी विचार होने की पूरी संभावना है.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश के कॉलेजों में करीब 25,000 छात्र फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से 15,000 से अधिक छात्रों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. इसके अलावा तकनीकी शिक्षण संस्थानों की बात की जाए तो प्रदेश में 161 आईटीआई 15 पॉलिटेक्निक और 5 इंजीनियरिंग (Engineering) कॉलेज है. इसके अलावा चार फार्मेसी संस्थान भी हैं, जिनमें शिक्षण प्राप्त करने वाले 80 प्रतिशत से अधिक छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव की पहली खुराक दी जा चुकी है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करते हुए इन शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं. वर्तमान में 161 आईटीआई संस्थान खुल चुके हैं. इसके अलावा चार फार्मेसी कॉलेज मैं भी 28 जून से कक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज भी सुचारू रूप से चल रहे हैं, ऐसे में अब केवल तकनीकी शिक्षण संस्थान खोलना ही शेष हैं.

पूर्ण अनलॉक की संभावना

स्वास्थ्य विभाग (health Department) के प्रोटोकॉल के अनुसार 70 फीसदी से अधिक का टीकाकरण होने के बाद इम्यूनिटी आना स्वाभाविक माना जाता है. जिसे देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षण संस्थान खोलने पर सहमति बन सकती है, क्योंकि प्रदेश में अब तक साढ़े 8 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है. उच्च शिक्षण संस्थानों के तहत पढ़ने वाले फाइनल ईयर के छात्रों में से करीब 17385 छात्रों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

अगर तकनीकी शिक्षण संस्थानों की बात करें तो इनमें भी 80 फीसदी छात्रों का और 90 फीसदी स्टाफ का वैक्सीनेशन हो चुका है. अब सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को सुचारू रूप से चलाने पर विचार कर सकती है. कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में जारी अन्य पाबंदियों को हटाने पर भी विचार हो सकता है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए प्रदेश पूर्ण अनलॉक की तरफ बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

Last Updated :Jul 1, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.