ETV Bharat / state

हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 7:59 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 8:57 AM IST

प्रदेश शिक्षा विभाग ने गैर शिक्षकों की 13 से 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द कर दी हैं. मानसून सत्र के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार व अन्य छुट्टी वाले दिन भी आना होगा.

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश

शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग ने 19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा मानसून सत्र के चलते गैर शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयों ने 13 से 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार व अन्य छुट्टी वाले दिन भी आना होगा. विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी को रोजाना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ऑफिस में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें -कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद, 5 दुकानों में लगाई सेंध

विभाग का कहना है कि अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए. विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार करने को भी कहा है. इन सवालों में शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त व भरे गए हैं, निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों व कॉलेज्स का निरीक्षण किया, कितने नए स्कूल व कॉलेज खोले गए, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का स्टेटस आदि शामिल हैं.

मानसून सत्र के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्ररेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियों पर रोक रहेगी. इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें -HPU ने बढ़ाई इक्डोल में एडमिशन की तारीख, इस दिन तक करें आवेदन

Intro:Body:

rewrite



19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा मानसून सत्र के चलते शिक्षा विभाग में 13 से 31 अगस्त तक गैर शिक्षकों की छुट्टियों और दौरों पर रोक लगा दी गई है। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयों ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसून सत्र के चलते रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है। सुबह आठ से रात आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा।



विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार करने को भी कहा है। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए। कहा गया है कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए।

इनकी छुट्टियां हुई हैं रद्द

सत्र के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्ररेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियों पर रोक रहेगी। इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी।



ये लगे हैं सवाल

शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त हैं, कितने पद भरे गए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कॉलेजों का निरीक्षण किया। कितने नए स्कूल, कॉलेज खोले गए। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है।


Conclusion:
Last Updated :Aug 1, 2019, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.