ETV Bharat / state

डाक विभाग के बाद अब HFRI में फर्जीवाड़ा, परीक्षा किसी और ने दी, ज्वाइनिंग के लिए कोई और पहुंचा, FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 6:05 PM IST

हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है. आरोप है कि जिस व्यक्ति को चयन हुआ था, उसके जगह कोई और ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा. जबकि परीक्षा किसी और ने दी थी. पढ़िए क्या है मामला. (HFRI Recruitment Fraud Case) (Himalayan Forest Research Institute).

Etv Bharat
डाक विभाग के बाद अब HFRI में फर्जीवाड़ा

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में पिछले ही दिनों डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया था. अब एक और जालसाजी का मामला सामने आया है. ताजा मामला हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ा हुआ है. जहां मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती में गड़बड़ी पाया गया है. आरोप है कि जिस उम्मीदवार का चयन हुआ था, उसके लिखित परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इंस्टीट्यूट की ओर से पाया गया है कि जिस व्यक्ति का सिलेक्शन हुआ, वह एग्जाम देने ही नहीं आया था. बल्कि उसकी जगह किसी और ने एग्जाम दिया था. मामले में शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

शिमला जिले में डाक विभाग में डाक सेवक की नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया था. अब हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचएफआरआई) में भी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती में गड़बड़ी मिली हैं. यहां पर सिलेक्ट हुए एक उम्मीदवार की लिखित परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इंस्टीट्यूट ने पाया कि जिस उम्मीदवार का सिलेक्शन हुआ है, वह एग्जाम देने ही नहीं आया था. जबकि उसकी जगह किसी और ने ही परीक्षा दिया था, लेकिन अब ज्वाइनिंग का समय आया तो यहां पर कोई दूसरा ही व्यक्ति पहुंचा है.

ऐसे में हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस मामले में आखिर में दोषी कौन है ? छोटा शिमला पुलिस थाना में इस मामले में आईपीसी की धारा 419, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने कहा हमें एक उम्मीदवार के फोटो और फिंगर प्रिंट को लेकर शक है. हमें लगता है कि परीक्षा किसी और ने दी, जबकि ज्वाइनिंग देने के लिए अब कोई और ही व्यक्ति आया है. इसलिए हमने पुलिस को इस बारे में सूचित किया है. एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, छानबीन के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़े: Gramin Dak Sevak Dismissed: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला, शिमला मंडल के 9 ग्रामीण डाक सेवक बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.