ETV Bharat / state

HP Sports Year Ender 2022: इस साल खेल के मैदान से लेकर एवरेस्ट की चोटी तक हिमाचलियों ने लहराया परचम

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 6:56 AM IST

HP Sports Year Ender 2022
HP Sports Year Ender 2022

साल 2022 में खेल के मैदान में हिमाचल की धमक देखने को मिली. कई खिलाड़ियों ने खेल के मैदान पर यादगार प्रदर्शन किया. कुछ विवादों में रहे तो कुछ के बनाए रिकॉर्ड हमेशा यादों में रहेंगे. (Himachal Year Ender 2022) (Himachal Sports Year Ender 2022) (Famous sports personalities from Himachal)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की पहचान इसकी खूबसूरत वादियां हैं. जिनके दीदार के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. हिमाचल का सेब भी देश से लेकर विदेश तक किसी पहचान का मोहताज नहीं है. लेकिन साल 2022 में खेल के मैदान में भी हिमाचल छाया रहा. कोई अपने प्रदर्शन को लेकर कोई अपने विवाद को लेकर चर्चा में रहा. आइये जानते हैं साल 2022 में खेल में मैदान में हिमाचल के खिलाड़ियों ने कहां-कहां परचम लहराया. (Himachal Year Ender 2022) (Himachal Sports Year Ender 2022) (Vikas Thakur Won Silver medal in CWG 2022)

विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता सिल्वर मेडल
विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता सिल्वर मेडल

1) विकास ठाकुर ने लगाई CWG मेडल्स की हैट्रिक- हिमाचल के हमीरपुर जिले के विकास ठाकुर ने इस साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग के 96 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. 29 साल के विकास ठाकुर का ये लगातार तीसरा कॉमनवेल्थ मेडल है इससे पहले वो 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था. वेटलिफ्टिंग में अपने प्रदर्शन के लिए विकास ठाकुर को अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया. (Vikas Thakur weightlifter)

रेणुका सिंह ने साल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन
रेणुका सिंह ने साल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन

2) स्विंग की क्वीन रेणुका- साल 2022 में क्रिकेट के मैदान पर हिमाचल की रेणुका सिंह छाई रहीं. उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज सालभर पस्त होते रहे. शिमला में पैदा हुई 26 साल की रेणुका सिंह इस साल हुए महिला क्रिकेट विश्वकप से लेकर एशिया कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. एशिया कप फाइनल में रेणुका ने 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सबसे ज्यादा 11 विकेट झटककर बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया था. कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने दो मैचों में 4-4 विकेट लेकर दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बनी जिसने एक ही सीरीज में ये कारनामा किया है. इस प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी ने भी रेणुका की तारीफ की थी. (Renuka Singh in Indian Women Cricket Team)

u-19 विश्वकप 2022 के हीरो रहे राज अंगद बावा
u-19 विश्वकप 2022 के हीरो रहे राज अंगद बावा

3) U-19 वर्ल्ड कप का हीरो- साल 2022 का अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. इसमें सबसे बड़ी भूमिका हिमाचल के सिरमौर जिले में पैदा हुए राज अंगद बावा का रहा. राज अंगद बावा ने हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप (India U 19 World Cup) में कुल 6 मैचों की 5 पारियों में 63 की औसत और 100.80 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे. बावा वर्ल्ड कप में भारत के दूसरे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 16.16 की औसत से और 4.50 की इकोनॉमी के साथ कुल 9 विकेट झटके. फाइनल मैच में उन्होंने 35 रन बनाने के साथ साथ 5 विकेट भी झटके थे. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. विश्व कप फाइनल में 5 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज हैं. इसी विश्वकप में बावा ने एक मैच में 108 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली थी जिसमें 69 गेंद में शतक जड़ा था.

इस प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया. इस सीरीज जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के बाद 2022 आईपीएल के लिए उन्हें पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

सोलन की बलजीत कौर ने एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा
सोलन की बलजीत कौर ने एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा

4) पहाड़ों को बौना साबित करती बलजीत कौर- हिमाचल के युवा आज लगभग हर खेल के मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन इन सबसे अलग हिमाचल की एक बेटी ने पहाड़ों को जीतने की ठानी. बलजीत कौर ने साल 2022 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतेह कर लिया. लेकिन पहाड़ों को बौना साबित करने के इस सफर में ये सिर्फ एक पड़ाव है. क्योंकि उन्होंने इस साल एक महीने के भीतर 8 हजार मीटर से ऊंची 5 चोटियों पर चढ़ाई की और भारत का तिरंगा लहराया. 2016 में भी वो मिशन एवरेस्ट पर थीं लेकिन ऑक्सीजन मास्क में आई खराबी के कारण उन्होंन मंजिल से चंद कदम पहले वापस लौटना पड़ा. बलजीत कौर फिर तैयार हुई और इस साल मई महीने में उन्होंने एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया. बलजीत कौर अब तक दुनिया की सबसे ऊंची 8 चोटियों को फतेह करने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल की कबड्डी टीम ने जीता था गोल्ड मेडल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल की कबड्डी टीम ने जीता था गोल्ड मेडल

5) हिमाचल बना कबड्डी का किंग- इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हरियाणा में हुआ था. जहां कबड्डी के खेल में हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल जीता. फाइनल में हिमाचल की टीम ने हरियाणा को हराया था. फाइनल मुकाबला 34-34 से बराबर रहने के बाद टाईब्रेकर से फैसला हुआ जिसमें हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 5-6 के अंतर से हराया था.

नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल
नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल

6) कबड्डी में हिमाचल की बेटियां नेशनल चैंपियन- इस साल 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात में हुआ था. जहां हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर देशभर में अपना लोहा मनवाया. नेशनल गेम्स में हिमाचल की टीम चैंपियन की तरह खेली थी. टीम ने पहले सेमीफाइनल में हरियाणा की मजबूत टीम को हराया और फिर फाइनल में महाराष्ट्र को 27-22 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

ऋषि धवन की चार साल बाद IPL में वापसी
ऋषि धवन की चार साल बाद IPL में वापसी

7) चार साल बाद IPL में वापसी- अब तक हिमाचल के बेस्ट क्रिकेटर के रूप में ऋषि धवन का नाम शुमार है. अपने प्रदर्शन की बदौलत वो 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी खेल चुके हैं. लेकिन क्रिकेट में कहते हैं कि Form is temporary, class is permanent. इस वाक्य को ऋषि धवन को सच करके दिखाया. 2008 से लेकर 2017 तक वो टीम इंडिया में भी खेले और आईपीएमल पंजाब से लेकर मुंबई और कोलकाता की टीमों का हिस्सा रहे. लेकिन प्रदर्शन गिरने के साथ-साथ उनकी पहले टीम इंडिया और फिर आईपीएल से विदाई हुई. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा. 2018-19 में रणजी ट्रॉफी के 8 मैचों में 519 रन बनाए और फिर हिमाचल को पहली बार साल 2021-22 की विजय हजारे ट्रॉफी दिलाई. इस टूर्नामेंट में उ्होंने 458 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी झटके. जिसके बाद 4 साल बाद उनकी आईपीएल में वापसी हुई और पंजाब की टीम ने उन्हें 55 लाख में खरीदा.

अरुण धूमल बने IPL के चेयरमैन
अरुण धूमल बने IPL के चेयरमैन

8) अरुण धूमल बने IPL के चेयरमैन- अरुण धूमल को साल 2022 में आईपीएल की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले आईपीएल के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे अरुण धूमल को अब इंडियन प्रीमियर लीग का चेयरमैन बनाया गया है. अरुण धूमल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रहे हैं, वो मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं. उनके पिता प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर भी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीसीसीआई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. (Arun Dhumal New IPL Chairman)

कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर साल 2022 में विवादों में रहे
कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर साल 2022 में विवादों में रहे

9) विवादों में रहे अजय ठाकुर- भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहे अजय ठाकुर इस साल सुर्खियों में रहे. अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. एक फेसबुक लाइव के जरिये उन्होंने एसोसिएशन पर खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए सिफारिश और पैसे लेने का आरोप लगाया. इसके बाद एसोसिएशन ने अजय ठाकुर को नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा था. लेकिन अजय ठाकुर ने दो टूक कहा कि वो माफी नहीं मांगेंगे, अगर माफी मांगनी है तो एसोसिएशन खिलाड़ियों से माफी मांगे. इसके बाद अजय ठाकुर ने हिमाचल कबड्डी टीम की कप्तानी छोड़ दी और टीम में भी नहीं जुड़े. बता दें कि अजय ठाकुर कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. 2016 में कबड्डी वर्ल्डकप और 2014 में एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रह चुके अजय ठाकुर प्रो कबड्डी लीग के भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं और उन्हें कबड्डी का बेस्ट रेडर माना जाता है. उन्हें भारत सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है. अजय ठाकुर मौजूदा समय में हिमाचल पुलिस के डीएसपी हैं. (Kabaddi Player Ajay Thakur from Himachal)

धर्मशाला का HPCA स्टेडियम
धर्मशाला का HPCA स्टेडियम

10) धर्मशाला में इंटरनेशनल क्रिकेट- धर्मशाला का HPCA स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार है. साल 2022 में यहां फिर से क्रिकेट की वापसी हुई. जब 26 फरवरी 2022 को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबला खेला गया. जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया, 3 मैचों की सीरीज का ये दूसरा मैच था जिसे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त पा ली थी. इस मैच पर भी बारिश का साया था लेकिन मैच पूरा खेला गया. दरअसल इस मैदान पर मैच से पहले स्थानीय देवता कमरूनाग की पूजा की जाती है. साल 2019 और 2020 में यहां भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. साल 2023 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच होना है. ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाने हैं. इनमें से तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2022 : KGF-2 से RRR तक ताबड़तोड़ कमाई करने वाली 5 साउथ फिल्में, बॉलीवुड दूर-दूर तक नहीं

Last Updated :Dec 31, 2022, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.