ETV Bharat / state

Himachal Weather: आज से करवट लेगा मौसम, जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर

author img

By PTI

Published : Nov 8, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 11:25 AM IST

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग शिमला ने 8 नवंबर यानी आज प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी को लेकर भविष्यवाणी की गई है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग शिमला ने आज प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. हिमालय के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है.

बारिश-बर्फबारी से तापमान में आएगी कमी: मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 9 से लेकर 11 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी को लेकर भविष्यवाणी की है. जिससे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी और प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश में निचली और मध्य पहाड़ियों पर बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बारिश की संभावना (फाइल फोटो)

मौसम विभाग की प्रशासन को चेतावनी: मौसम विभाग शिमला के अनुसार मौसम खराब रहने के चलते प्रदेश में ट्रैफिक से भीड़, पुअर विजिबिलिटी, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में जरूरी सेवाओं में डिस्ट्रपशन और मध्य पहाड़ी इलाकों में बिजली, संचार सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है. जिसके लिए विभाग ने प्रशासन बारिश-बर्फबारी के दौरान आने वाली चुनौतियों को लेकर विभाग को आगाह किया है. इसके अलावा विभाग ने किसानों को खेतों में पानी के ठहराव से बचने के लिए खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम पूर्वानुमान (फाइल फोटो)

पोस्ट मानसून में 7% कम रही बारिश: वहीं, 7 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. लाहौल-स्पीति जिले का केलांग प्रदेश में रात में सबसे ठंडा स्थान रहा. केलांग में रात को 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि ऊना जिला सबसे गर्म रहा. जहां अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, इस बार पोस्ट मानसून में 1 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 29.5 मिमी की सामान्य बारिश की तुलना में 27.3 मिमी बारिश हुई है. जो की सामान्य से 7 प्रतिशत कम है.

ये भी पढे़ं: Himachal Weather: हिमाचल में 8 नवंबर से शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, तापमान में आएगी भारी गिरावट

Last Updated : Nov 8, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.